सार

EPFO latest update: बीते कुछ साल से प्रॉविडेंट फंड के इंटरेस्ट का पैसा समय से खाते में नहीं आ रहा है। 2020-21 में मार्च महीने में प्रॉविडेंट फंड पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई थी। 

बिजनेस डेस्क। इंप्लायी प्रॉविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को पीएफ अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज का पैसा अभी नहीं मिला है। उम्मीद की जा रही थी कि वर्ष 2022 के अंतिम महीने यानी दिसंबर-2022 तक ये रकम खाते में आ जाएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। नए साल का पहला हफ्ता बीत चुका है और अब तक रकम खाते में नहीं आई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई है कि अब यह रकम जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते तक आ सकती है। 

इसमें दावा किया जा रहा है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में इस महीने के अंत तक इंटरेस्ट अमाउंट आ जाएगा। वैसे इस मामले में अभी तक सरकार की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि बीते कुछ साल से प्रॉविडेंट फंड के इंटरेस्ट का पैसा समय से खाते में नहीं आ रहा है। 2020-21 में मार्च महीने में प्रॉविडेंट फंड पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई थी। वहीं, दिसंबर 2021 में ब्याज का पैसा मिला था। पिछले वर्ष मार्च में 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 प्रतिशत तय की गई है। मगर  अकाउंट में पैसा पूरा साल खत्म होने के बाद भी ट्रांसफर नहीं हुआ। 

फाइनल डिसीजन सरकार को लेना है 
ऐसे में कुछ लेवल पर यह दावा भी किया जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में पैसे आने का अकाउंट होल्डर्स का इंतजार खत्म होता जा रहा है। वैसे ये सिर्फ संभावना जाहिर की जा रही है। फाइनल डिसीजन सरकार की ओर से किया जाना है। अगर ऐसा हुआ तो फिर अकाउंट होल्डर्स के लिए नए साल का गिफ्ट जैसा होगा। बता दें कि पिछले साल यानी मार्च 2022 में प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जमा ब्याज पर रेट ऑफ इंटरेस्ट को कम करके 8.5 प्रतिशत से 8.1 प्रतिशत तक कर दिया गया था। यह बीते लगभग 40 साल का सबसे कम ब्याज दर है। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स