Adani Defence-ITPL Deal: नागपुर में आईटीपीएल की अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड फैसेलिटी अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों के अनुसार बनी है। ये  1,20,000 वर्ग मीटर में फैली हुई है और भारत के बढ़ते एविएशन ईकोसिस्टम का एक प्रमुख स्तंभ है।

अहमदाबाद। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इंडैमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। ये समझौता होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से किया गया है। बता दें कि होराइजन एयरो सॉल्यूशंस, अडानी डिफेंस और प्राइम एयरो की 50-50 पार्टनरशिप वाला जॉइंट वेंचर है। इंडैमर टेक्निक्स, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली देश की प्रमुख कंपनी है।

नागपुर में 30 एकड़ में फैली है ITPL की ग्रीनफील्ड साइट

इंडैमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) नागपुर में MIHAN विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में स्थित 30 एकड़ की साइट पर एक अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड फैसेलिटी संचालित करती है। इसमें 10 हैंगरों में 15 विमान रखने की क्षमता है। ITPL को DGCA, FAA (USA) और अन्य ग्लोबल सिविल एविएशन रेगुलेटर्स द्वारा अप्रूव्ड किया गया है। कंपनी भारत और ग्लोबल लेवल पर एमआरओ सर्विसेज प्रोवाइड कराती है, जिसमें लीज़ रिटर्न चेक, हेवी सी-चेक, स्ट्रक्चरल रिपेयर्स और एयरक्राफ्ट पेंटिंग शामिल हैं।

अधिग्रहण को लेकर क्या बोले जीत अडानी

अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अडानी के मुताबिक, भारतीय विमानन उद्योग ने अभूतपूर्व बदलाव देखा है और पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बन गया है। आने वाले सालों में भारतीय विमानन कंपनियां 1500 से ज्यादा विमानों को शामिल करने की तैयारी में हैं। हम विमानन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- ये अधिग्रहण भारत को एक प्रमुख ग्लोबल एमआरओ डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की हमारी पहल का अगला कदम है।

ये अधिग्रहण MRO क्षेत्र में हमारी क्षमता को बढ़ाएगा 

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ श्री आशीष राजवंशी ने कहा, यह अधिग्रहण अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के कमर्शियल और रक्षा विमानन क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक फुल-स्पेक्ट्रम एमआरओ ऑफर प्रदान करने के दृष्टिकोण को पूरा करने में एक और मील का पत्थर है। उन्होंने आगे कहा- एयर वर्क्स को हमारे पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद, ये अधिग्रहण एमआरओ क्षेत्र में हमारी क्षमताओं और मौजूदगी को और मज़बूत करता है।

भारत में वर्ल्ड क्लास एमआरओ ईकोसिस्टम डेवलप करना जरूरी

वहीं, इंडामर टेक्निक्स और प्राइम एयरो के डायरेक्टर प्रजय पटेल ने कहा- हमारा साझा दृष्टिकोण भारत में एक वर्ल्ड क्लास एमआरओ ईकोसिस्टम का निर्माण करना है, जो ग्राहकों को असाधारण मूल्य प्रदान करे। हम इंडामर टेक्निक्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सहयोग मजबूत बुनियादी ढांचे और विकास पूंजी के साथ गहन इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को एक साथ लाता है।