हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर में है। स्टॉक स्पिलट की खबर के बाद तो ये शेयर रॉकेट बना हुआ है।
Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग केस में अडानी ग्रुप को सेबी ने बड़ी राहत देते हुए क्लीनचिट दी है। इसका असर शुक्रवार को ग्रुप के सभी शेयरों में देखने को मिल रहा है। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पावर तक सभी शेयरों में खासी तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा उछाल अडानी पावर में है। इस स्टॉक में 13% यानी 82 रुपए से भी ज्यादा की तेजी है और ये फिलहाल 713 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
स्टॉक स्प्लिट की खबर के बाद रॉकेट बना अडानी पावर
अडानी पावर स्टॉक स्पिलट करने जा रहा है। निवेशकों के लिए आज 19 सितंबर को इसके शेयर खरीदने का आखिरी मौका है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 22 सितंबर 2025 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे वो स्टॉक स्पिलट के तहत शेयर पाने के हकदार रहेंगे। बता दें कि अडानी पावर ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने अपने इक्विटी शेयरों के स्पिलट को मंजूरी दी है, जिसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
1- अडानी पावर (Adani Power Stock Price)
तेजी - 13.15%
करंट प्राइस - 713.50 रुपए
ये भी पढ़ें : Infosys Buyback: क्या है बायबैक? क्यों अपने ही शेयर खरीदने लगती हैं कंपनियां, 6 सवाल-जवाब में सबकुछ
2- अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Stock Price)
तेजी - 9.76%
करंट प्राइस - 666.85 रुपए
3- अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Stock Price)
तेजी - 7.44%
करंट प्राइस - 1052.00 रुपए
4- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Stock Price)
तेजी - 5.86%
करंट प्राइस - 886.80 रुपए
5- अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Stock Price)
तेजी - 5.61%
करंट प्राइस - 2537.00 रुपए
6- एनडीटीवी (NDTV Stock Price)
तेजी - 4.99%
करंट प्राइस - 129.70 रुपए
7- अडानी पोर्ट्स (Adani Ports and SEZ Stock Price)
तेजी - 2.00%
करंट प्राइस - 1441.00 रुपए
8- एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd Stock Price)
तेजी - 0.94%
करंट प्राइस - 1875.00 रुपए
9- अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Stock Price)
तेजी - 0.41%
करंट प्राइस - 583.40 रुपए
10- एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (AWL Agri Business Ltd Stock Price)
तेजी - 0.05%
करंट प्राइस - 259.75 रुपए
ये भी पढ़ें : Hindenburg के आरोपों को SEBI ने किया खारिज, गौतम अडानी ने कही ये बात
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
