सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी की इलेक्ट्रिक कारें उबर प्लेटफॉर्म पर दौड़ सकती हैं। इसके साथ ही उबर को अडानी वन पर भी जोड़ा जाएगा। 2022 में लॉन्च अडानी वन से फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग और हॉलीडे पैकेज जैसी सर्विसेज मिलती हैं।

बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप और उबर बहुत जल्द एक साथ आ सकते हैं। बिजनेसमैन गौतम अडानी का ग्रुप सैन-फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी उबर के साथ डील कर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के कारोबार में एंट्री कर सकती है। 24 फरवरी को अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी (Gautam Adani) और उबर के CEO दारा खुशरोशाही (Dara Khosrowshahi) की मुलाकात के बाद इस तरह की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी की इलेक्ट्रिक कारें उबर प्लेटफॉर्म पर दौड़ सकती हैं। इसके साथ ही उबर को अडानी वन पर भी जोड़ा जाएगा। 2022 में लॉन्च अडानी वन से फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग और हॉलीडे पैकेज जैसी सर्विसेज मिलती हैं। हालांकि, इस नई पार्टनरशिप को लेकर दोनों तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इससे पहले आइए जानते हैं अगर यह नई दोस्ती हुई तो किसको क्या फायदा होगा...

उबर से दोस्ती से अडानी को क्या फायदा

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उबर के साथ नई पार्टनरशिप से अडानी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले प्रोजेक्ट में तेजी आएगी।
  • बस, कोचों और ट्र्रकों जैसे कमर्शियल वाहनों में कंपनी पहले से ही काम कर रही है, हालांकि अडानी ग्रुप अभी वाहनों का निर्माण नहीं करता है, उबर के साथ आने से यह भी होने लगेगा।
  • अडानी को पोर्ट और एयरपोर्ट पर वाहनों की इन-हाउस काफी ज्यादा जरूरत हैं, इसलिए ग्रुप अपना वेहिकल्स चाह रहा है।
  • उबर के साथ आने के बादअडानी ग्रुप इन वाहनों का निर्माण खुद नहीं करेगा, बल्कि खरीदकर अपने नाम की ब्रांडिंग करेगा।

अडानी से डील में उबर को क्या फायदा

  1. उबर अपनी गाड़ियों में अब बदलाव कर उन्हें इलेक्ट्रिक करना चाह रहा है। ऐसे में अडानी के साथ अगर पार्टनशिप बनती है तो उसे इस काम में मदद मिल सकती है और उसका लक्ष्य पूरा होगा।
  2. उबर अगर अभी भारत में अपनी फ्लीट इलेक्ट्रिक कर देता है तो इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को अच्छा-खासा फायदा होगा। बता दें कि उबर ने 10 साल पहले 2013 में भारत में दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक उसने 125 शहरों में नेटवर्क बनाए है। यहां 3 अरब से ज्यादा ट्रिप भी पूरी कर चुका है।

इसे भी पढ़ें

बचपन गरीबी में गुजरा, कॉलेज की पढ़ाई भी छूटी...फिर भी विश्व के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बने, कौन हैं ये

 

गिरे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने किया मालामाल,जानें किसमें कितनी बढ़त