सार
3 जून को शेयर बाजार की तेजी का फायदा अडानी ग्रुप के शेयरों को भी मिला। इस तेजी में Adani ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर उछल गए, जिसके चलते ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।
Adani Group Shares: तमाम एग्जिट पोल ने NDA सरकार की जबर्दस्त जीत की ओर इशारा किया है। यही वजह है कि सोमवार 3 जून को मोदी सरकार के तीसर बार सत्ता में वापसी के संकेतों के चलते शेयर बाजार भी झूम उठा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही अपना ऑलटाइम हाई बना लिया। इस तेजी में Adani ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर में भी तूफानी तेजी देखी गई। इसकी बदौलत अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के नजदीक पहुंच गया है।
19.42 लाख करोड़ रुपये पहुंचा अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप
सोमवार 3 जून को अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19.42 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। ये 20 लाख करोड़ से थोड़ा ही पीछे है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे से पहले अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानी इस बार ये अपने पुराने रिकॉर्ड से भी ऊपर जा चुका है।
Adani ग्रुप के इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
3 जून को अडानी ग्रुप के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, उनमें सबसे ज्यादा 15.71% की बढ़त अडानी पावर में दिखी। वहीं, अडानी पोर्ट्स भी 10.20% की तेजी के साथ 1583 पर क्लोज हुआ। इसके अलावा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.86% तेजी के साथ 3645 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, अडानी टोटल गैस 7.71% तेजी के साथ 1119 रुपए पर क्लोज हुआ। इसके अलावा अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 8.83%, अडानी ग्रीन एनर्जी 6.79%, अडानी विलमर 3.51 प्रतिशत, एसीसी 5.36 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 5.80 प्रतिशत और NDTV 6.25 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए। सीएलएसए (CLSA) की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 54 स्टॉक्स को मोदी सरकार की पॉलिसीज का फायदा मिलेगा, उनमें अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, ACC और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं।
ये भी देखें :
सच हुई मोदी-शाह की भविष्यवाणी, रॉकेट बने इन 10 सरकारी कंपनियों के शेयर