सार

गौतम अडाणी ने हाल ही में 2.65 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले ही चुकता कर दिया है। ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए यह कर्ज लिया था। इस कर्ज को चुकाने के बाद अब ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर तेजी लौट सकती है।

Adani Group Share Price: अगले कुछ दिनों में अडाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, गौतम अडाणी ने हाल ही में 2.65 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले ही चुकता कर दिया है। बता दें कि ग्रुप ने सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए यह कर्ज लिया था। हालांकि, अब ग्रुप ने इस लोन को उतार दिया है, जिसके बाद अब निवेशकों का अडाणी के शेयरों में भरोसा और मजबूत होगा।

Adani Group के शेयरों में दिखी तेजी

अडाणी ग्रुप ने दावा किया है कि अब उनका नेट Debt to Ebidta रेश्यो 2.81 गुना हो गया है। इस खबर के बाद से ही मंगलवार 6 जून को गिरते हुए बाजार में भी अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई। अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share Price) का शेयर करीब 1% की तेजी के साथ 745 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) शुरुआती तेजी के बाद फ्लैट बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी पावर (adani power) 1.37% तेजी के साथ 263 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) 992 रुपए पर बंद हुआ।

Adani Group ने समय से पहले चुकाया लोन

बता दें कि अडाणी ग्रुप ने 12 मार्च तक 2.15 बिलियन डॉलर का लोन चुका दिया है। इस लोन को चुकाने की 31 मार्च थी। प्रमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने के लिए लिया 70 करोड़ डॉलर का कर्ज भी चुकता कर दिया है। इसका असर अडाणी ग्रुप के शेयरों पर भी देखने को मिला। हालांकि, आगे ग्रुप के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Hindenburg रिपोर्ट के बाद आई थी जमकर बिकवाली
बता दें कि इसी साल 24 जनवरी, 2023 को अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि अडाणी ग्रुप ने शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए काफी हेरफेर किया है। इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई थी। यहां तक कि वो अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से फिसलकर 27वें नबंर पर पहुंच गए थे। बाद में अडाणी ग्रुप ने अपने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई कदम उठाए, जिसमें अपने उपर के कर्ज को कम करना भी शामिल है।

ये भी देखें : 

Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें क्यों सरपट दौड़ रहे कंपनी के Share