सार
बिजनेस डेस्क। अडानी ग्रुप की दूसरी बड़ी कंपनी Adani पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को लेकर पॉजिटिव खबर आ रही है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर सकारात्मक नजरिया दिखाया है, जिसके बाद 15 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 2.2% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, बाद में अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.06% की बढ़त के बाद 1128.90 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ने दिया 1674 का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पोर्ट्स के शेयर को लेकर 174 रुपए का टारगेट दिया है। यानी वर्तमान कीमत से देखें तो स्टॉक में 48% की तेजी आ सकती है। वेंचुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती बंदरगाह कंपनी हैं, जिसके पास 15 घरेलू पोर्ट्स हैं। कंपनी का मजबूत बिजनेस मॉडल निवेशकों को इसमें इन्वेस्टमेंट के लिए अपनी ओर खींचता है।
2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स
दूसरी ब्रोकरेज फर्म ने भी दी खरीदने की सलाह
वेंचुरा सिक्योरिटीज के अलावा नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने भी शेयर पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। साथ ही स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसे 1960 रुपये का टारगेट दिया है।
2029 तक पोर्ट्स क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ये भी अनुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, Ebidta और नेट प्रॉफिट 21.4 फीसदी, 19 फीसदी और 21.9 फीसदी की CAGR से बढ़ेगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2029 तक कंपनी का टारगेट अपनी पोर्ट्स क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करना है। साथ ही कंपनी इस लक्ष्य को लेकर भी आगे बढ़ रही है कि 2029 तक उसे अपने लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तीन गुना करना है। बता दें कि फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,43,858 करोड़ रुपए है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)
ये भी देखें :
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock