सार
अफगानिस्तान में तालिबान का राज है। ऐसे में यहां महिलाओं को लेकर तालिबान सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। तालिबान पढ़ाई, जिम जाने, पब्लिक पार्क या अम्यूजमेंट पार्क को लेकर महिलाओं पर रोक है…
काबुल.अफगानिस्तान में तालिबान का राज है। ऐसे में यहां महिलाओं को लेकर तालिबान सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। तालिबान पढ़ाई, जिम जाने, पब्लिक पार्क या अम्यूजमेंट पार्क समेत बिना आदमी के लॉन्ग ट्रिप पर जाने को लेकर महिलाओं पर रोक लगा चुका है। ऐसा ही एक और हैरानी भरा फैसला तालिबान की सरकार ने लिया है।
तालिबान सरकार ने सभी गारमेंट्स दुकानों को आदेश दिया है कि जो उनकी दुकानों के बाहर कपड़े पहने महिलाओं के पुतले लगे हैं, उनके चेहरे को पॉलिबैग या किसी कपड़े से ढंक दिया जाए। आदेश के बाद से दवाब डालकर अफगानिस्तान के दुकानदारों से ऐसा कराया जा रहा है। तालिबान के इस आदेश के बाद से अब इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। जो इंटरनेट पर काफी वायरल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान के दुकानदारों का कहना है कि पुतलों का चेहरा ढंकने का आदेश अच्छा है क्योंकि इससे पहले वहां दुकान के बाहर पुतलों को हटाने के आदेश दिए गए थे।
Subscribe to get breaking news alerts
कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पुतला पूरा सूट पहना हुआ है। उसके बाद उनका चेहरा पॉली बैग या सूट के मैचिंग वाले कपड़े से ढंक दिया है। अब लोग सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खुलकर लिख भी रहे हैं। इंटरनेट पर लगातार तालिबान अपने इस फैसले को लेकर ट्रोल हो रहा है।
The Taliban’s hatred of women extends beyond the living. It is now mandatory for store owners to cover the faces of mannequins.
These dystopian images are a sign of how much worse life is going to become for Afghan women if the world doesn’t stand with them. pic.twitter.com/p2p0b0QGRR— Sara Wahedi (@SaraWahedi) January 18, 2023
Weird men.
— Aya (@Aya23821448) January 18, 2023
Why? pic.twitter.com/nQljdbJd6v
— Eric Okafor (@KneWKeeD) January 20, 2023