सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM में मुकेश अंबानी ने 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Reliance AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 47वीं सालाना आम बैठक 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू हुई। AGM में मुकेश अंबानी ने कहा- कंपनी ने पिछले साल 17 लाख Jobs दीं। हमारी कंपनी में 1000 से ज्यादा साइंटिस्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम करते हैं। पिछले वित्त वर्ष में हमने इसके लिए 3,643 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की बात कही। इसके बाद रिलायंस ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला।

AGM शुरू होते ही उछला Reliance Industries का शेयर

रिलायंस की सालाना बैठक शुरू होते ही एक समय Reliance Industries का शेयर शेयर 1.85% की तेजी के साथ 3,050 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली दिखी और फिलहाल स्टॉक 0.85% तेजी के साथ 3022 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। बीते एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 1.50% की गिरावट रही है। लेकिन पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर ने करीब 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में भी तेजी

वहीं, Reliance Jio Financial Services के शेयर में भी खासी तेजी देखने को मिली। एक समय स्टॉक 333 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के चलते फिलहाल शेयर 0.75% तेजी के साथ 325 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

155 ब्रैंड्स और प्रोडक्ट्स के मालिक हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी। अब इसके मुखिया उनके बेटे मुकेश अंबानी हैं। इस कंपनी के पास 110 ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स हैं। इसके अलावा 45 कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 11 पॉलीमर कंपनियां, 23 पॉलिएस्टर कंपनियां, 9 पेट्रोलियम रिटेल कंपनियां, 8 टेक्सटाइल्स ब्रैंड्स, 14 रिटेल ब्रैंड्स और 14 इन-स्टोर ब्रैंड्स हैं।

ये भी देखें : 

रॉकेट बना सिगरेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ये 10 Stocks भी सरपट दौड़े