सार

नीता-मुकेश अंबानी की होनेवाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो दोस्तों के साथ दुबई में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। बता दें कि राधिका ने 10 अप्रैल को दुबई में अनंत अंबानी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। 

Radhika Merchant Latest Photos: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने दुबई में होनेवाली पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) संग बर्थडे सेलिब्रेट किया। दुबई से ही राधिका मर्चेंट की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो दोस्तो के साथ स्काईडाइविंग के मजे लेती दिख रही हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका :

दरअसल, राधिका मर्चेंट के क्लोज फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें राधिका मर्चेंट ब्लैक पैंट और मिनिमल मेकअप के साथ व्हाइट टी-शर्ट भी नजर आ रही हैं। राधिका मर्चेंट स्काईडाइविंग से पहले अपने फ्रेंड्स के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती दिख रही हैं।

सामने आई थी अनंत अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां :

इससे पहले 10 अप्रैल, 2023 को अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ दुबई में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इसी साल हुई राधिका-अनंत की सगाई :

बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई हो चुकी है। दोनों की इंगेजमेंट जनवरी, 2023 में हुई थी। इससे पहले दिसंबर, 2022 में अनंत-राधिका ने राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक रोका सेरेमनी की थी। इसमें दोनों परिवारों के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे।

बिजनेसमैन की बेटी हैं राधिका मर्चेंट :

राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के पिता वीरेन मर्चेंट गुजराती मूल के बिजनेसमैन हैं। वे 'एनकोर हेल्थकेयर' के CEO और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम अंजिल है। अंजलि की शादी 2020 में हो चुकी है। बता दें कि राधिका मर्चेंट अपनी सगाई से पहले भी अंबानी परिवार के फंक्शन में अक्सर नजर आती थीं। राधिका और अनंत बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।

ये भी देखें : 

खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी समधन, 8 PHOTO में देखें राधिका की मम्मी शैला मर्चेंट का Look