सार

आनंद महिंद्रा अपने उद्यम के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यों, खिलाड़ियों सहित कई साधकों को उपहार देकर मिसाल कायम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आनंद महिंद्रा का रोल मॉडल कौन है?

मुंबई. उद्यमी आनंद महिंद्रा अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कई सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। कई लोगों को आर्थिक मदद, तो किसी को प्रोत्साहन, रोजगार के अवसर, साधकों का सम्मान, इस तरह आनंद महिंद्रा हमेशा एक न एक काम में लगे रहते हैं. ऐसे में आनंद महिंद्रा के रोल मॉडल एक छोटा बच्चा है। जी हां, आनंद महिंद्रा का संडे रोल मॉडल यही बच्चा है।

आनंद महिंद्रा ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह बच्चा मेरे संडे का रोल मॉडल है। इस वीडियो में एक बच्चे के सिर की मालिश करते हुए दिखाया गया है। बच्चा जैसे ही मालिश करता है, वैसे ही उसका आनंद लेता है। मालिश करते ही बच्चा सो जाता है। लगता है बच्चा संडे मूड में है। इतना ही नहीं मसाज का मजा लेते हुए रिलैक्स भी हो रहे हैं. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है।

 

सोमवार से शनिवार तक अपनी जिम्मेदारी, काम, सामाजिक काम सहित कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले आनंद महिंद्रा को रविवार को इस तरह की मालिश की जरूरत होती है, यह उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया है. इसलिए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि यह बच्चा मेरे संडे का रोल मॉडल है।

 

 

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. हम सभी की भागदौड़ भरी जिंदगी में रविवार को कम से कम इस तरह की मालिश तो बनती है। कई लोगों ने राय व्यक्त की है कि यह बच्चा हमारे लिए भी एक मॉडल है। बच्चे के चेहरे के भाव अनमोल हैं। हमें रविवार के दिन बच्चे की तरह फील करना चाहिए। पूरी तरह से आराम करना चाहिए। इससे पूरे हफ्ते हमारा उत्साह, जोश बना रहेगा। इससे पूरे हफ्ते का काम शुभ होगा और पूरा होगा, यह राय कुछ और लोगों ने व्यक्त की है।

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रविवार को ऐसे आराम करना संभव नहीं है. घर का सामान खरीदना, सफाई करना समेत सैकड़ों काम होते हैं