- Home
- Business
- Money News
- Anant-Radhika Anniversary: हल्दी-संगीत से विदाई तक, 8 फोटो में देखें अनंत-राधिका का वेडिंग एलबम
Anant-Radhika Anniversary: हल्दी-संगीत से विदाई तक, 8 फोटो में देखें अनंत-राधिका का वेडिंग एलबम
Anant-Radhika Wedding Album: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी को एक साल हो चुके हैं। अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग 12 से 14 जुलाई के बीच मुंबई में हुई। देखिए, हल्दी-मेहंदी से लेकर संगीत, फेरों और विदाई की रस्म तक का पूरा वेडिंग एलबम।

हल्दी सेरेमनी के दौरान अनंत-राधिका
हल्दी सेरेमनी के दौरान अनंत और राधिका ने एक-दूसरे को जमकर हल्दी लगाई थी। इसके कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
हल्दी सेरेमनी में राधिका ने पहनी थी खास डिजाइनर ड्रेस
अनंत-राधिका ने हल्दी सेरेमनी के लिए खासतौर पर पीली ड्रेस पहनी थी। राधिका ने इस इवेंट पर अनामिका खन्ना की खास डिजाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसमें असली फूलों से बना दुपट्टा था। यहां तक कि उनके गहनों पर भी फूल लगाए गए थे।
संगीत सेरेमनी में कुछ यूं सजे थे राधिका-अनंत
संगीत सेरेमनी का आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में हुआ था। इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर समेत दूसरे कलाकारों को परफॉर्म करने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए थे।
शादी वाले दिन अनंत अंबानी का लुक
शादी वाले दिन अनंत अंबानी ने जो ड्रेस पहनी थी, उस पर गोल्डन साफा बांधा था। इस साफे पर डायमंड जड़ी कलगी लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कलगी की कीमत करीब 160 करोड़ रुपये थी।
जयमाला के दौरान अनंत-राधिका
जयमाला के दौरान एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाल ठहाका लगाते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट। वरमाला के दौरान दोनों की मस्ती की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।
7 वचन के दौरान अनंत-राधिका अंबानी
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में 'वचन' एक अहम हिस्सा था। ये वचन सप्तपदी के बाद लिए गए, जो शादी के बंधन को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक थे।
सिंदूर रस्म के दौरान अनंत-राधिका
शादी के दौरान राधिका की मांग में सिंदूर भरने की रस्म पूरी करते अनंत अंबानी। इस दौरान उनकी मां नीता अंबानी भी पास ही नजर आ रही हैं।
विदाई रस्म के दौरान अनंत-राधिका
विदाई की रस्म के दौरान राधिका की आंखें जहां नम हुईं, वहीं कुछ ही देर में उनके चेहरे पर मुस्कान भी दिखी। विदाई में अनंत-राधिका नारंगी कलर की ड्रेस में दिखे।