सार

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर की कीमत 3857.9 रुपए तक पहुंच गई है। पांच साल में HAL की कीमत में पांच गुना वृद्धि हुई है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक और कामयाबी सामने आई है। रक्षा और विमानन क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर की कीमत 3857.9 रुपए तक पहुंच गई है। पांच साल पहले यह एक हजार रुपए से भी कम थी। पांच सालों में शेयरों की कीमत में करीब पांच गुना वृद्धि हुई है।

पांच साल में HAL की यह कामयाबी इसलिए भी अहम है कि यह लगातार विपक्ष के निशाने पर रहा है। विपक्ष द्वारा आरोप लगाए गए कि पीएम मोदी की सरकार ने HAL को नष्ट कर दिया। जबकि सच्चाई यह है कि HAL ने लड़ाकू विमान तेजस और हल्के वजन वाले हेलीकॉप्टर ध्रुव जैसे प्रोडक्ट तैयार किए। इनकी दुनिया में काफी मांग है। कई देश एचएएल से इनकी खरीद के लिए बातचीत कर रहे हैं।

 

 

भारतीय वायु सेना के लिए विमान और हेलिकॉप्टर बना रही HAL

एचएएल द्वारा भारतीय वायु सेना के लिए तेजस, ध्रुव, प्रचंड और रुद्र जैसे विमान और हेलिकॉप्टर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यह कंपनी भारतीय वायु सेना के लिए भविष्य के लड़ाकू विमान तैयार करने पर भी काम कर रही है। रूसी कंपनी के साथ समझौते के बाद HAL द्वारा सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान बनाए गए थे।

वर्तमान में कंपनी द्वारा LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) बनाया जा रहा है। इसे तेजस के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही यह कंपनी डॉर्नियर जैसे यात्री विमान भी बनाती है। HAL द्वारा HAWK, IJT और HTT-40 जैसे ट्रेनर विमान भी बनाए जाते हैं। हेलीकॉप्टर की बात करें तो HAL ध्रुव, चीता, चेतक, लांसर, चीतल, रुद्र, LCH और LUH बनाती है।