सार
अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) जल्द ही भारत में अपना पहला क्रेडिट कार्ड 'एपल कार्ड' लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल भारत में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप करने की प्लानिंग चल रही है।
Apple Credit Card: अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) जल्द ही भारत में अपना पहला क्रेडिट कार्ड 'एपल कार्ड' लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल भारत में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, इस बारे में अब तक एपल या HDFC बैंक की ओर से ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है।
भारत में HDFC के सीईओ से मिले थे टिम कुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के CEO टिम कुक जब अप्रैल, 2023 में भारत यात्रा पर आए थे तो इस दौरान उन्होंने HDFC बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी। ऐसे में इस बात को और मजबूती मिलती है कि इन दोनों के बीच जल्द कोई करार हो सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि एपल कंपनी के अफसरों ने कार्ड लॉन्चिंग को लेकर रिजर्व बैंक (RBI) से भी बात की है।
लेट पेमेंट पर नहीं देनी होगी एक्स्ट्रा फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में कंपनियां कार्ड होल्डर्स से लेट फीस नहीं लेती हैं। ऐसे में भारत में भी कंपनी ड्यू बिल का भुगतान देर से करने पर कोई एक्सट्रा फीस नहीं लेगी। हालांकि, यूजर्स को अपने ड्यू पेमेंट पर लगने वाला ब्याज भरना पड़ेगा। इसके अलावा इस कार्ड से पेमेंट करके एपल के प्रोडक्ट्स खरीदने पर कंपनी कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे कई लुभावने ऑफर्स जरूर देगी।
आखिर भारत में क्रेडिट कार्ड क्यों लाना चाहती है Apple?
Apple लंबे समय से भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देख रही है। यही वजह है कि उसने अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए मुंबई और दिल्ली में Apple Store भी लॉन्च किए हैं। भारत में भी एपल के प्रोडक्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में Apple अब अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करके पेमेंट सेक्टर में भी अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है।
अमेरिका में क्रेडिट कार्ड जारी करती है Apple
बता दें कि एपल कंपनी अभी अमेरिका में क्रेडिट कार्ड जारी करती है। कंपनी ने इसे गोल्डमैन सैक्स और मास्टरकार्ड के साथ ज्वॉइट पार्टनरशिप में इसे लॉन्च किया था।
ये भी देखें :
मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड मॉल में मौजूद ऑफिस का कितना रेंट देगी Apple, छोटी-मोटी रकम नहीं है..