Bank Account Benefits: आपके बैंक अकाउंट में सिर्फ ट्रांजैक्शन तक ही सीमित नहीं है। इसमें कई छुपे हुए फायदे होते हैं, जिनका सही इस्तेमाल करके कैशबैक-रिवॉर्ड्स ही नहीं कई तरह के बेनिफिट्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए अपने अकाउंट के हिडेन बेनिफिट्स

Banking Hidden Perks : क्या आप जानते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कई छुपे हुए फायदे रहते हैं, जिन्हें अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं? सिर्फ डिपॉजिट्स और विड्रॉल तक सीमित रहने की बजाय, अगर आप इन बेनिफिट्स का इस्तेमाल करें, तो आपका पैसा स्मार्ट तरीके से बढ़ सकता है। जानिए इनका फायदा कैसे उठा सकते हैं...

फ्री बैंकिंग और रिवॉर्ड्स

बहुत से बैंक आपको फ्री डीमैट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स, कैशबैक और लॉयल्टी पॉइंट्स देते हैं। अगर आप सिर्फ महीने का मिनिमम बैलेंस रखते हैं और सही तरीके से कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो हर खर्च पर आपको पैसे वापस मिल सकते हैं।

ऑटोमैटिक सेविंग और इन्वेस्टमेंट

आजकल कई बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को ऑटोमैटिक सेविंग्स, SIP और RD (Recurring Deposit) के ऑप्शन देते हैं। बस एक बार सेट करें और आपका पैसा अपने आप बढ़ सकता है और लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई भी हो सकती है।

लो-इंटरेस्ट लोन और क्रेडिट ऑप्शन

कई बैंक अकाउंट्स के साथ इंस्टैंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loans), ओवरड्राफ्ट (Overdraft) और लो-इंट्रेस्ट क्रेडिट ऑप्शन (Low Interest Credit 0ptions) भी जुड़े होते हैं। इसका मतलब, अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप महंगे लोन से बच सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट और UPI फायदे

आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा UPI और मोबाइल बैंकिंग ऐप सिर्फ ट्रांजैक्शन का माध्यम नहीं, बल्कि कैशबैक और प्रमोशन का सोर्स भी है। कई बैंक हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स या कैशबैक ऑफर करते हैं।

सेफ्टी और इंश्योरेंस

कुछ बैंक अकाउंट्स में फ्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस, फोन और ऑनलाइन सेफ्टी के फायदे भी शामिल होते हैं। मतलब आपका पैसा और डेटा दोनों सेफ रहते हैं और इनके खोने या खराब होने पर टेंशन नहीं होती है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के लिए है। यहां बताए गए पॉइंट्स किसी भी तरह का फाइनेंशियल एडवाइस या बैंकिंग सलाह नहीं हैं। इसकी ज्यादा जानकारी संबंधित बैंक, NBFC या अधिकृत फाइनेंशियल एक्सपर्ट से लें।

इसे भी पढ़ें-पर्सनल लोन पर 5 अलर्ट साइन, जिन्हें इग्नोर करना महंगा पड़ सकता है