सार

दिसंबर में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे, जिसमें रविवार और शनिवार के अलावा क्षेत्रीय त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान सभी बैंकों की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

Bank Holidays in Decemeber: नवंबर का महीना खत्म होने में अब चंद दिन ही बचें हैं। इसके साथ ही दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आप भी दिसंबर के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। बता दें कि दिसंबर, 2024 में बैंक आधे महीने से भी ज्यादा बंद रहने वाले हैं।

दिसंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर के महीने में बैंक कुल 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें देश के अलग-अलग हिस्सों में छुट्टियों की वजह से 10 दिन अवकाश रहेगा। इसके अलावा महीनेभर में 5 रविवार और 2 शनिवार मिलाकर 7 दिन छुट्टी रहेगी। इस तरह आधे महीने से ज्यादा बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंकों में भले ही 17 दिन अवकाश रहे लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सर्विस के जरिये आप अपने काम निपटा सकते हैं।

जानें कब-कब और कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी

1 दिसंबर (रविवार): विश्व एड्स दिवस व रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंग।

3 दिसंबर (शुक्रवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 दिसंबर (रविवार) : साप्ताहिक छुट्टी।

12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

14 दिसंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में साप्ताहिक छुट्टी।

15 दिसंबर (रविवार) : साप्ताहिक छुट्टी।

18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

22 दिसंबर (रविवार) : साप्ताहिक छुट्टी।

24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस आयोजन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

27 दिसंबर (शुक्रवार): नागालैंड में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक में अवकाश रहेगा।

28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर में साप्ताहिक छुट्टी।

29 दिसंबर (रविवार) : साप्ताहिक छुट्टी।

30 दिसंबर (सोमवार): यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के मौके पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

दिसंबर में 10 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

दिसंबर के महीने में शेयर बाजार में 10 दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें 9 दिन शनिवार और रविवार के चलते ट्रेडिंग बंद रहेगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।

ये भी देखें: 

जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन