सार

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलिडे कैलेंडर अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर शेयर किया है। हलांकि, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टी पड़ रही हैं। देखें पूरी लिस्ट…

बिजनेस डेस्क. एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है इसे लेकर पहले हफ्ते में बैंकों में काफी व्यस्तता होती है। लेकिन अप्रैल माह में कई छुट्टियों की वजह से बैंक ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप किसी पेंडिंग काम के भरोसे बैठे हैं और उसे अप्रैल में निपटाने की सोच रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, नहीं तो आपके लेन-देन से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं।

बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

रिपोर्ट्स के मुताबिक साप्ताहिक अवकाश (रविवार-शनिवार) और कई त्योहारों को मिलाकर अप्रैल महीने में कम से कम 15 छुट्टियां पड़ रही हैं। बैंक कर्मचारियों के लिए तो ये खुशखबरी है पर आप अगर बैंक से जुड़ा कोई काम प्लान कर रहे हैं तो इस लिस्ट को देखकर ही योजना बनाएं। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलिडे कैलेंडर (Bank Holiday Calender) अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर शेयर किया है। हलांकि, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टी पड़ रही हैं। देखें पूरी लिस्ट…

अप्रैल में कहां कब बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अप्रैल 2023 को लगभग सभी राज्यों में बैंक क्लोजिंग की वजह से बंद रहेंगे।
  • 2 अप्रैल 2023 को रविवार को सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती होने से मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मुंबई, दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बैंकों का अवकाश होगा।
  • 5 अप्रैल 2023 को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन होने से तेलंगाना में बैंकों का अवकाश होगा।
  • 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे होने से लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद होंगे।
  • 8 अप्रैल 2023 को सेकंड सेटरडे ( शनिवार) होने से सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 अप्रैल 2023 को रविवार होने से सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल 2023 को अंबेडकर जयंती होने की वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल 2023 को बिहू के चलते कोच्ची, कोलकाता, अगरतला, गुवाहाटी, शिमला और केरल जोन में बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 16 अप्रैल 2023 को रविवार का अवकाश रहेगा।
  • 18 अप्रैल 2023 को शब ए कद्र होने से जम्मू और श्रीनगर जोन के बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 अप्रैल 2023 को ईद होने से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 अप्रैल 2023 को फोर्थ सेटरडे होने से सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 अप्रैल 2023 को रविवार होने से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 30 अप्रैल 2023 को रविवार होने से बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें : 31st March Closing : 3 दिन के अंदर निपटा लें ये 5 जरूरी काम वरना हो सकती है मुश्किल

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…