सार

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों (BOB FD Interest Rate) में इजाफा किया है। ये बढ़ोतरी 12 मई से लागू हो गई है। जानें कितने दिनों की FD पर बढ़ी हैं ब्याज दरें। 

Bank of Baroda hikes FD Rates: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों (BOB FD Interest Rate) में इजाफा किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपए तक वाली एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि बैंक जहां रेगुलर ग्राहकों को एफडी पर 7.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 7.75 फीसदी तक है। FD पर नई ब्याज दरें 12 मई से लागू हो गई हैं।

जानें कितने दिनों की FD पर मिलेगा 7.75% ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिन वाली बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम FD पर रेगुलर ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक 10 साल से ज्यादा अवधि वाली एफडी पर रेगुलर ग्राहकों को 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजंस को 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

अलग-अलग FD पर जानें इंटरेस्ट रेट

5 साल से अधिक और 10 साल तक की FD पर बैंक ऑफ बड़ौदा रेगुलर ग्राहकों को 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटीजंस को 7.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.05 प्रतिशत और सीनियर सिटीजंस को 7.55 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बजाज फाइनेंस ने भी बढ़ाए FD पर इंटरेस्ट रेट

बजाज फाइनेंस ने भी अपनी FD पर ब्याज दरों (Bajaj Finance FD Rates) में इजाफा किया है। कंपनी ने 10 मई को अपने एफडी रेट्स में 0.40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद सीनियर सीटिजंस के लिए बजाज फाइनेंस की FD पर ब्याज दर अब 8.60 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि कंपनी 44 महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को यह ब्याज दर दे रही है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 10 मई, 2023 से लागू हो चुकी हैं।

ये भी देखें : 

FD पर मिल रहा 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज, जानें कितने दिनों की जमा पर कौन-सा बैंक दे रहा ऑफर