सार

बाजार में उछाल के बीच दो सरकारी बैंक शेयरों में निवेश की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि ये स्टॉक्स आने वाले समय में बंपर रिटर्न दे सकता हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को फ्लैट कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट और तिमाही नतीजों का असर साफ देखने को मिल रहा है। कंपनियों के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के आधार पर ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक्स पर अपनी सलाह दे रहे हैं। इसी आधार पर दो बैंक शेयर में खरीदारी की सलाह दी गई है। ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकते हैं। इनका रिटर्न कई ब्लूचिप स्टॉक्स से भी बढ़िया रह सकता है।

1. Bank of Baroda Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपए दिया है। बुधवार, 5 फरवरी को इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 3.15% की उछाल के साथ 219.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को शेयर 214.5 के लेवल पर पहुंचा था। इस हिसाब से इसमें 30% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में क्यों आएगी तेजी 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दिसंबर तिमाही के आंकड़े मिले-जुले हैं। क्रेडिट कॉस्ट घटने से बैंक की आय अनुमान से ज्यादा रही है। हालांकि, कोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर देखने को मिली है। बैंक के परफॉर्मेंस से पता चलता है कि वैल्यूएशन बेहतर है। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

कैसे पहचानें मल्टीबैगर शेयर! वो फॉर्मूला जो रखता है करोड़पति बनाने का दम 

2. Punjab National Bank Share Price Target 

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में भी बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 1.84% की तेजी के साथ 100.87 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस (PNB Share Price Target) 125 रुपए दिया है। मतलब यहां से निवेशकों को करीब 25% तक रिटर्न मिल सकता है।

PNB Share में तेजी का अनुमान क्यों 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे काफी मजबूत रहे हैं। इसके मार्जिन से बेहतर संकेत मिले हैं। RoA में भी स्थिरता बनी हुई है। जिससे इसमें अच्छी ग्रोथ हो सकती है और शेयर बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में 

 

शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति