सार

एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबर्दस्त तेजी आई है। सिर्फ अप्रैल महीने में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 

Exide Industries Share Price: बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि, गुरुवार 18 अप्रैल को शुरुआती बढ़त के बाद ये 2 प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ। वैसे, अप्रैल महीने की बात करें तो अब तक इस शेयर ने निवेशकों को करीब 52% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर 304.55 रुपये के लेवल पर था। यानी तब से अब तक ये 52.65 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

क्यों आई Exide Industries के शेयर में तेजी

Exide Industries के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह हुंडई इंडिया मोटर्स और KIA इंडिया जैसी व्हीकल कंपनियों के साथ हुआ एक करार है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के मुताबिक, EV बैटरी को लेकर हुई डील की वजह से ही एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया है। हुंडई और किआ जैसी कंपनियां पहले से ही ग्लोबल मार्केट में EV गाड़ियां बेच रही हैं। भारतीय बाजार में ईवी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए दोनों ही कंपनियों ने कई EV लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इन ईवी गाड़ियों के लिए एक्साइड बैटरी सप्लाई करेगी।

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बढ़ाया Exide Industries का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Exide Industries का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। फर्म ने एक्साइड इंडस्ट्रीज को 485 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है। यानी इस शेयर में अभी काफी तेजी बाकी है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 481.70 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 178.90 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 38,220 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके एक शेयर की फेस वैल्यू एक रुपए है। 

ये भी देखें : 

अब इलाज के लिए PF खाते से निकाल पाएंगे दोगुनी रकम, EPFO ने नियमों में किया बदलाव