सार

इस दिवाली, घर की महिलाएं अपने हुनर से लाखों कमा सकती हैं! कम पैसों में शुरू होने वाले 10 बिज़नेस आइडिया और काम से घर बैठे कमाई की शुरुआत कर सकती हैं।

बिजनेस डेस्क : घर में खाना बनाने के अलावा हाउसवाइप इस दिवाली से अपने हुनर और स्किल्स से पैसा कमा सकती हैं। घर से बिजनेस कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकती हैं. यह उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना लगता है। बिजनेस करने में सबसे बड़ी बाधा पैसों की लगती होगी लेकिन कुछ ऐसे काम है, जिन्हें आप बेहद कम पैसों में शुरू कर सकती हैं और शौक के साथ कमाई (Business Ideas For Housewives) भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं हाउसवाइफ के लिए घर बैठे 10 बिजनेस आइडियाज...

1. ऑनलाइन ट्यूशन

अगर आपको पढ़ने-पढ़ाने का का शौक है और आपके पास अच्छी-खासी डिग्री है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन शुरू कर सकती हैं। अलग-अलग सब्जेक्ट्स में छात्रों को पढ़ा सकती हैं और अपने घर से ही काम कर सकती हैं. इसकी कमाई भी अच्छी-खासी है.

2. फ्रीलांस राइटिंग

अगर आपको लिखने का शौक है और आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी है, तो आप फ्रीलांस राइटिंग शुरू कर सकती हैं। अलग-अलग वेबसाइट्स और ब्लॉग्स के लिए आर्टिकल्स या पंच लाइन्स लिख सकती हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं और अच्छी-खासी कमाई भी हो जाती है।

3. होम बेकिंग

अगर आपको बेकिंग करना अच्छा लगता है तो आप होम बेकिंग शुरू कर सकती हैं। केक, कुकीज और अन्य बेक्ड प्रोडक्ट्स बना सकती हैं। इसे घर से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच सकती हैं। एक बार कस्टमर्स बनने पर अच्छी-खासी सेल होती है और पैसे भी खूब आते हैं।

4. ऑनलाइन मार्केटिंग

आपकी मार्केटिंग स्किल्स अच्छी है तो ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू कर सकती हैं। आप अलग-अलग कंपनियों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकती हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही लाखों में कमाई कर सकती हैं। कई बड़ी कंपनियां भी इसके लिए हायरिंग करती हैं।

5. हैंडमेड प्रोडक्ट्स

हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा है, जो क्रिएटिव्स हैं और इस तरह की चीजें बनाती हैं। कैंडल्स, हैंडबैग्स, ज्वेलरी, पेंटिंग, सजावटी दीये, रंगोली, कढ़ाई-बुनाई, गिफ्ट बॉक्स बनाकर आप बढ़िया पैसा कमा सकती हैं।

6. वेब डिजाइनिंग

वेब डिजाइनिंग में इंस्ट्रेस्ट है तो आप घर बैठे इसकी शुरुआत कर सकती हैं। अलग-अलग वेबसाइट्स के लिए घर से ही डिजाइनिंग का काम कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। इसकी शुरुआत करने के लिए ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं होती है।

7. टिफिन का बिजनेस

आजकल बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को घर का खाना नहीं मिल पाता है। उन्हें बाहर का ज्यादा ऑयली और हानिकारक फूड्स पसंद नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए आप घर पर टिफिन बिजनेस शुरू कर सकती हैं। दिन में दो बार सुबह-शाम टिफिन से ही अच्छा पैसा बना सकते हैं।

8. सोशल मीडिया मैनेजमेंट

क्या आपका इंट्रेस्ट सोशल मीडिया में ज्यादा लगता है, अगर हां तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम भी कर सकती हैं। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स को हायर करती हैं और घर से ही काम करने का बढ़ियां पैसा देती हैं।

9. ब्लॉगिंग कर कमाए पैसा

ब्लॉग या YouTube चैनल से भी महिलाएं अच्छा पैसा कमा सकती हैं। घर बैठे यह काम शुरू किया जा सकता है। शुरू-शुरू में थोड़ी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं लेकिन एक बार व्यूज बढ़ने के बाद अच्छी कमाई की जा सकती है। आप ऐड से भी बढ़िया पैसा कमा सकती हैं।

10. ऑनलाइन सर्वे

अगर आपका ऑनलाइन सर्वे में इंट्रेस्ट है और आपकी स्किल अच्छी है तो आप इसकी शुरुआत कर सकती हैं। कई वेबसाइट्स इसके लिए बढ़िया पेमेंट करती हैं। हाउसवाइफ के लिए कमाई करने के ये सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है।

इसे भी पढ़ें

साइकल पर डिटर्जेंट बेचने वाला किसान का बेटा, आज है 23 हजार cr. की कंपनी का मालिक