- Home
- Business
- Money News
- इस दिन खुलेगा भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ, जारी होंगे 2500 करोड़ के फ्रेश शेयर्स
इस दिन खुलेगा भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ, जारी होंगे 2500 करोड़ के फ्रेश शेयर्स
भारत हाईवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ अगले सप्ताह खुलने वाला है। कंपनी 2500 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है। कहा जा रहा है कि 28 तारीख को कंपनी के फ्रेश शेयर्स जारी किए जाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
28 फरवरी को खुलेगा इनविट का आईपीओ
भारत इंफ्रास्ट्रक्चर इनविट 28 फरवरी को आईपीओ लेकर आ रहा है। अगले सप्ताह शेयर बाजार में इसका सब्सक्रिप्शन खुलने वाला है।
2500 करोड़ का आईपीओ जारी होगा
भारत इंफ्रास्ट्रक्चर इनविट इस बार 2500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रहा है। ऐसे इसे लेने के लिए होड़ मच जाएगी। 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ में ऑफर फॉर सेल का हिस्सा नहीं
आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल का कोई हिस्सा नहीं है।
98 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय
आईपीओ के लिए इनविट ने 98 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के एक स्लॉट में 150 शेयर हैं। 100 रुपये के हिसाब से आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अपर लिमिट पर इनवेस्टर को 15000 रुपये की जरूरत होगी। रिटेल इनवेस्टर के लिए अपर लिमिट 1.95 लाख फिक्स है।
इनविट के पास 6 हजार करोड़ की संपत्ति
बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर्स के मैनेजमेंट की बात करें इननिट के खाते में 7 सड़कें हैं। यह पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में है। सितंबर तिमाही में कंपनी को 100 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी कुल संपत्ति 6000 करोड़ है।
यहां होगा इनविट का इनवेस्टमेंट
आईपीओ से जुटाई गई राशि से प्रोजेक्ट एसपीवी को उनके लोन पार्टली या पूरा चुकाने के लिए इनविट लोन देगा। बाकी के अन्य काम के लिए भी इन पैसों का प्रयोग किया जाएगा।