5 शेयर जिन्हें तुरंत बेच देने में ही भलाई, कहीं आपके पास तो नहीं
Stocks to Sell: इन दिनों तमाम बड़ी कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। ऐसे में कुछ ब्रोकरेज फर्म ने 5 ऐसे Stock निकाले हैं, जिनमें मौजूदा लेवल से 57% तक गिरावट के अनुमान हैं। कहीं आपके पास तो नहीं ये शेयर।

1- BHEL Stock
ब्रोकरेज फर्म कोटक इक्विटी के मुताबिक, BHEL का स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से करीब 54% तक नीचे आ सकता है। इसके लिए 115 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि 19 मई को भेल का स्टॉक 244 रुपए पर क्लोज हुआ है।
2- Cochin Shipyard
ब्रोकरेज फर्म कोटक इक्विटी के मुताबिक, डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी कोचीन शिपयार्ड का स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 57% तक टूट सकता है। फर्म ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 850 रुपए तय किया है। वहीं, 19 मई को ये शेयर 1982 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 33% की तेजी आई है।
3- CreditAccess Grameen
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण को लेकर Sell रेटिंग दी है। फर्म ने इस शेयर के लिए 700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। यानी ये स्टॉक अपने मौजूदा भाव से करीब 42% तक नीचे आ सकता है। 19 मई को कंपनी का शेयर 7% से ज्यादा की गिरावट के बाद 1121 रुपए पर क्लोज हुआ।
4- IndusInd Bank
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडसइंड बैंक का शेयर अपने मौजूदा लेवल से करीब 17 प्रतिशत तक टूट सकता है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है। इस बैंक के वैल्यूएशन काफी ऊंचे हैं। 19 मई को बैंक का शेयर आधा फीसदी तेजी के बाद 784 रुपए पर क्लोज हुआ।
5- Tata Power
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक, टाटा पावर का शेयर अपने मौजूदा लेवल से करीब 14 प्रतिशत तक टूट सकता है। फर्म ने स्टॉक के लिए 351 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। 19 मई को शेयर 401 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक न रहने से मौजूदा लेवल पर ये शेयर काफी महंगा दिख रहा है।
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

