सार
IRDAI ने बीमा सुगम पोर्टल को मंजुरी दे दी है। अब इंश्योरेंस पॉलीसी की खरीदी, रिनुअल, क्लेम सेटलमेंट, पोर्टेबिलिटी के काम आसान हो जाएंगे। इसके आने के बाद से पारदर्शिता बढ़ेगी। इंश्योरेंस से जुड़े काम आसान हो जाएंगे।
बिजनेस डेस्क. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (IRDAI) ने बीमा सुगम को मंजूरी दे दी है। बीमा सुगम इंश्योरेंस मार्केट प्लस प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से इंश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा। यहां से इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी। इस सर्विस का उद्देश्य एंड-टू-एंड डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करना है।
ये मिलेगी सुविधा
बीमा सुगम में लाइफ, हेल्थ सहित सभी कैटेगरी के इंश्योरेंस की लिस्ट होगी। इसमें लोग पॉलिसी प्रीमियम की तुलना कर सकेंगे। यहां पर लोग पॉलिसी प्रीमियम को कंपेयर कर सकेंगे। साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक इंश्योरेंस खरीद सकेंगे।
यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह करेगा, जिसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेच सकेंगी। इसमें बीमा इंश्योरेंस को खरीदने से लेकर रिनुअल, क्लेम सेटलमेंट, पोर्टेबिलिटी से लेकर समस्याओं के निवारण की सुविधा देना है।
सभी बीमा कंपनियां होगी लिस्टेड
IRDAI के मुताबिक, बीमा सुगम पोर्टल पर सामान्य इंश्योरेंस के साथ-साथ LIC और हेल्थ इंश्योरेंस सहित अन्य कंपनियों की जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद कस्टमर्स के साथ इंश्योरेंस कंपनियों और एजेंटों को एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा। ऐसे में इंश्योरेंस खरीदने में ट्रांसपेरेंसी आएगी।
यह सर्विस UPI जैसी होगी
बीमा सुगम को इंश्योरेंस सेक्टर के लिए UPI जैसा बताया जा रहा है। फरवरी में जारी ड्राफ्ट के मुताबिक, कंपनी अधिनियम 2013 के तहत गठित बीमा सुगम को नॉन-प्रॉफिट एंटिटी के रूप में किया गया था। यहां पर उपभोक्ताओं को प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें…
TAX बचाने का लास्ट चांस : 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, होगी बचत ही बचत !
कर्ज से मुक्ति पाना है तो अपनाएं 4 सबसे आसान फॉर्मूला, जल्द खत्म हो जाएगा लोन