सार
BSNL subscribers: भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनल ने बीते महीना बड़ी छलांग लगाई है। बीएसएनएल को केवल जुलाई महीना में 2.94 मिलियन नए ग्राहक मिले हैं जबकि दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को बड़े पैमाने पर कस्टमर्स ने छोड़ा है। बीएसएनएल की ओर ग्राहकों की बढ़ रही रूझान ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। अकेले जुलाई महीना में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अप्रत्याशित नुकसान हुआ है।
बीएसएनएल को कितना हुआ फायदा?
ट्राई ने जुलाई महीने का टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों का डेटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल में जुलाई में लगभग 29.47 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। पिछले काफी दिनों से बीएसएनएल से दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क में पोर्ट कराने वाले ग्राहकों ने इस बार बीएसएनएल की ओर रूख किया है। पिछले दो साल में पहली बार बीएसएनएल को इतनी बड़ी ग्राहक संख्या एक महीना में मिली है। जबकि दूसरी ओर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों के मामले में नुकसान उठाया है। जुलाई महीना में एयरटेल ने 16 लाख 94 हजार ग्राहक गंवाया। वोडाफोन आइडिया ने 14.14 लाख कस्टमर्स गंवाए। रिलायंस जियो ने 7.58 लाख ग्राहक गंवाए हैं।
बीएसएनएल से कस्टमर्स जुड़ने की प्रमुख वजहें...
- टैरिफ स्टेबिलिटी: एक ओर प्राइवेट कंपनियां लगातार अपना टैरिफ रेट बढ़ा रही हैं तो दूसरी ओर बीएसएनएल ने अपनी टैरिफ रेट्स को स्थिर रखा है। एयरटेल, वोडाफोन और जियो ने अपने टैरिफ रेट्स में 10-27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। कम कीमत उपभोक्ताओं को बीएसएनएल अपनाने को प्रेरित कर रहा है।
- एंट्री-लेवल प्लान सस्ती: बीएसएनएल ने एंट्री-लेवल प्लान में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया है। इसकी एंट्री लेवल प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी में असीमित वॉयस कॉल और एक जीबी डेली डेटा को 108 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि एयरटेल, जियो, वोडाफोन में एंट्री लेवल प्लान काफी हाई है।
- बीएसएनएल में स्विच करने वाले उपभोक्ता को हाई टैरिफ का आर्थिक बोझ नहीं सहना पड़ रहा। यह देश का एक विश्वसनीय ब्रांड भी है।
- नेटवर्क चैलेंज: बीएसएनएल ने पूरे देश में अपने 4जी नेटवर्क को एक्टिव रूप से विस्तार करने का निर्णय लिया है। सर्विस क्वालिटी में सुधार से नए उपभोक्ता लगातार जुड़ रहे।
- 100,000 टावर की योजना: बीएसएनएल ने 2025 के मध्य तक देश भर में 100,000 टावर स्थापित करने की योजना बनायी है। यह अकेली कंपनी है जिसका नेटवर्क पूरे देश में है।
भारत में कितने मोबाइल ग्राहक?
भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ट्राई रिकॉर्ड्स के अनुसार, जुलाई 2024 तक देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या लगभग 1.205 बिलियन (1,205.17 मिलियन) है।
यह भी पढ़ें:
Airtel का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ इतने रु. में करें सालभर का रिचार्ज