सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2024 पेश किया है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफ टॉप पैनल लगाने का ऐलान किया है। आइए देखें क्या है ये योजना और इसका लाभ कैसे मिले।
नई दिल्ली। बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। आम आदमी के लिए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री की पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ सोलर पैनल लागने की घोषणा की है जिससे उनके बिजली के बिल का खर्च कम हो सकेगा। जानें किन लोगों को मिलेगा पीएम सूर्योदय योजना का लाभ।
गरीब-मध्यम वर्ग को मिलेगा लाभ
बजट 2024 के तहत की गई सूर्योदय योजना की घोषणा के तहत एक करोड़स घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। गैर सरकारी कर्मचारी समेत देश के किसी भी नागरिक जिसकी आय सालाना 1.5 लाख रुपये से अधिक न हो। गरीब और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
सोलर पैनल लगने से लाभ
सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगने उन्हें बिजली के बिल कम चुकाने पड़ेंगे। उन्हें तीन यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। सोलर पैनल छत पर ही लगा सकेंगे इसलिए कहीं जमीन भी लेने की जरूरत नहीं होगी। सोलर पैनल से बिजली उत्पादन कर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में आप अपना योगदान दे सकते हैं।
ये डॉक्टूमेंट जरूरी, यहां करें अप्लाई
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर मांगी जानकारियों दर्ज कर योजना का लाभ ले सकते हैं। सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड होना जरूरी है।