सार
क्रेडिट स्कोर अच्छा रहने पर बैंक लोन देने के लिए तुरंत अप्रूवल दे देते हैं लेकिन अगर क्रेडिट खराब है तो लोन मिलना मुश्किल भरा हो सकता है। अगर पिछला लोन चुकाने में चूक गए हैं तो बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर सकता है।
बिजनेस डेस्क : क्या आपने लोन ले रखा है, उसकी EMI चुका रहे हैं और अभी यह पूरा नहीं हुआ कि दूसरा लोन भी चाहिए, तो क्या बैंक में अप्लाई कर सकते हैं? दरअसल, अगर आपने समय पर बैंक का लोन (Bank Loan) नहीं चुकाया तो बैंक आपको डिफाल्टर मान लेगा और इसका खामियाजा आपकी फाइनेंशियल सेहत पर पड़ सकता है। इसके लिए बैंक सबसे पहले इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को देगा। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। लंबे समय तक आप पर बैंक विश्वास नहीं करेगा और भविष्य में फाइनेंशियल जरूरत पूरी करने में प्रॉब्लम्स आ सकती हैं। ऐसी स्थिति में आपको दोबारा लोन लेने में दिक्कत हो सकती है। आइए जानते हैं एक लोन चल रहा तो दूसरा लेने के लिए कब अप्लाई करना चाहिए...
नया लोन कैसे मिलेगा
अगर कोई भी बैंक लोन के लिए अप्लाई करता है तो सबसे पहले बैंक उसकी एलिजिबिलिटी चेक करता है। इसके बाद उसका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। अगर उसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो बैंक लोन को तुरंत अप्रूवल दे देता है लेकिन अगर क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन मिलना मुश्किल भरा हो सकता है। अगर किसी पिछले लोन को चुकाने में चूक गए हैं तो बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर बकाया की वसूली के लिए आपकी संपत्ति की नीलामी भी कर सकता है।
दूसरा लोन लेने से पहले क्या करें
अगर आप पहला लोन नहीं चुका पाए हैं और नया कर्ज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक से बातचीत कर अपना बकाया भर दें। आप कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय भी वित्तीय संस्थान से मांग सकते हैं। इससे आपका क्रेडिट कार्ड अच्छा हो सकता है। इस बीच अपना लोन चुकाकर ही नए लोन के लिए फिर से अप्लाई कर सकते हैं।
दोबारा से लोन लेने का सही समय क्या है
अगर लोन लिया था और डिफॉल्ट हो चुके हैं तो नए लोन से पहले ज्यादा समय तक इंतजार करें। इस समय में बकाया लोन का भुगतान कर आप खुद का जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार दिखाकर क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं। समय के साथ थोड़ा-थोड़ा अमाउंट जमा करते रहें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता जाएगा। इसके बाद बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक डिफॉल्टर घोषित कर दे तो क्या करें
अगर आप लोन नहीं चुका पाए हैं और बैंक ने आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया है तो सबसे पहले अपने क्रेडिट हिस्ट्री को बेहतर बनाने की कोशिश करें। जब ये अच्छा हो जाएगा तब बैंक या कोई दूसरी वित्तीय संस्थान आपको लोन देने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
FD पर लोन लेने का क्या हैं फायदे, जान लेंगे तो कभी नहीं तुड़वाएंगे अपना फिक्स डिपॉजिट