सार

58 साल के गौतम सिंघानिया ने साल 1999 में भारत के सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी कर ली थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को 8 साल तक डेट किया था। शादी के वक्त नवाज मोदी की उम्र 29 साल थी।

बिजनेस डेस्क : अरबपति कारोबारी और रेमंड टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। सोमवार को बीवी से अलग होने का ऐलान करते हुए सिंघानिया ने बताया कि दोनों अपनी मर्जी से अलग हो रहे हैं। 58 साल के गौतम सिंघानिया ने साल 1999 में भारत के सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी कर ली थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को 8 साल तक डेट किया था।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रेमंड के एमडी गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'यह दिवाली पहले जैसी बिल्कुल भी नहीं होने वाली है। यहां से मैं और नवाज अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे।' आगे उन्होंने लिखा- 'एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहना, माता-पिता बनना और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने का संकल्प और भरोसा हमारी जिंदगी में कई खूबसूरत बदलाव लाए हैं।'

हमारे निजी फैसले का सम्मान करें

सिंघानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'हमारी जिंदगी को लेकर हाल ही के दिनों में काफी अफवाहें फैलाई गई। मैं उससे अब सच में अलग हो रहा हूं। हम अपने बेटियों निहारिका और निसा के लिए एक बने रहेंगे। कृपया हमारे निजी फैसले का सम्मान करें और हमें अपने रिश्ते के सभी पहलुओं को सुलझाने के लिए जगह दें। आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं।'

 

View post on Instagram
 

 

पिता से झगड़े को लेकर चर्चा में थे सिंघानिया

बता दें कि कुछ साल पहले भी गौतम सिंघानिया पिता से झगड़े को लेकर चर्चा में थे। उनके पिता विजयपत सिंघानिया ने ही परिधान ब्रांड रेमंड ग्रुप बनाया था। जिसे बाद में बेटे गौतम सिंघानिया ने कई दूसरे क्षेत्रों तक फैलाया। इससे उनके ग्रुप का राजस्व भी बढ़ा था। गौतम सिंघानिया एक मशहूर एविएटर हैं। अक्सर मुफ्त में कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ाते हैं। कार रेस में भी हिस्सा लेते हैं।

इसे भी पढ़ें

कौन हैं भक्ति मोदी, जिन्हें अंबानी की कंपनी में मिला बड़ा रोल

 

भारत के 10वें सबसे अमीर खानदान की बहू बनी ये एक्ट्रेस, शादी की PHOTOS