सार

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ गया है। खर्चों को मैनेज करने के लिए ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट समझदारी और जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। 

बिजनेस डेस्क : क्या आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? क्या हर महीने इस कार्ड पर धड़ल्ले से शॉपिंग करते हैं और पूरी की पूरी लिमिट खर्च कर दे रहे हैं? अगर हां तो संभल जाइए. क्योंकि इसके कई नुकसान हो सकते हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है. भले ही क्रेडिट कार्ड से आपका खर्च चल जाता है लेकिन ज्यादा लिमिट का इस्तेमाल करने का खामियाजा भी उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का सही तरीका और पूरी लिमिट खत्म करने के नुकसान...

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल संभलकर करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे तो हेल्दी CUR (Credit Utilization Ratio) बनाए रखना चाहिए। अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए एक्सपर्ट 30 प्रतिशत से कम CUR की सलाह देते हैं। ज्यादा CUR का मतलब है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रेडिट स्कोर पर इसका निगेटिव असर पड़ता है। जिससे वित्तीय मदद में समस्याएं आ सकती हैं। जब भी आप नए क्रेडिट या कोई लोन लोने के लिए अप्लाई करते हैं तो लेंडर्स सीयूआर चेक करते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी और जिम्मेदारी से करना चाहिए।

कम CUR क्यों जरूरी है

अगर आप सीयूआर कम बनाए रख रहे हैं तो मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट लिमिट बढ़ने की संभावना रहती है। एक हाई क्रेडिट लिमिट आपके मौजूदा क्रेडिट को बढ़ा देगी और CUR को कम कर देती है। इसका संभावित फायदा क्रेडिट स्कोर को होता है। अगर आप ज्यादा खर्च करते हैं तो क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। कभी-कभी तो कार्ड लेंडर उन कस्टमर्स को अच्छी क्रेडिट लिमिट देते हैं, जो समय पर अपना पेमेंट कर देते हैं। इससे भी CUR 30 परसेंट से कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

एक से अधिक Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान ! जानें एक्सपर्ट्स की सलाह