सार
असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक और मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-श्रम योजना की शुरुआत की है। इसकी पहली किस्त जारी हो चुकी है और अब दूसरी किस्त का सभी को इंतजार है।
बिजनेस डेस्क : देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और मजदूर को ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की अगली किस्त का इंतजार है। उनका यह इंतजार किसी भी वक्त खत्म हो सकता है। उनके खाते में जल्द ही पैसा आ सकता है। एक आंकड़े के अनुसार, ई-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) पर अब तक 28 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें 8 करोड़ से ज्यादा रिजस्ट्रेशन सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही हैं। इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और ओडिशा का नंबर है।
क्या है ई-श्रम कार्ड योजना
ई-श्रम कार्ड योजना श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) की तरफ से चलाया जाता है। इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) में काम कर रहे कामगारों के लिए किया गया है। इस योजना की पहली किस्त पहले ही जारी हो चुकी है। अब दूसरी किस्त का इंतजार है।
ई-श्रम कार्ड के लिए कौन रजिस्ट्रेशन करा सकता है
भारत का नागरिक होना चाहिए.
15 से 60 साल तक उम्र होनी चाहिए.
असंगठित क्षेत्र के कामगर होने चाहिए.
असंगठिन क्षेत्र के कामगर कौन होते हैं
कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लंबर जैसे क्षेत्र में काम करने वाले लोग असंगठित क्षेत्र में आते हैं। ये सभी ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अगर आप ई श्रम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें आप EPFO मेंबर न हो और किसी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ न उठा रहे हों।
ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं
- सबसे पहले श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
- अब यहां अपना आवेदन फॉर्म भरें.
- जब आवेदन फॉर्म भर जाए तो सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
- सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 14434 जारी किया है.
- आप रजिस्ट्रेशन से संबंधित ज्यादा जानकारी इसी नंबर पर ले सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक की डिटेल्स
- पासपोर्ट आकार की फोटो
ई-श्रम कार्ड क्या-क्या फायदे होते हैं
- हर तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
- भविष्य में भारत सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन दे सकती है ताकि बुढापे में किसी तरह का आर्थिक संकट न हो।
- मजदूर के घर के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ने के लिए स्कॉलरशिप सरकार की तरफ से दी जाएगी।
- सरकार घर बनाने के लिए कम ब्याज पर लोन भी देगी।
- किसी दुर्घटना में दिव्यांग होने पर सरकार 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करती है।
- किसी दुर्घटना में निधन होने पर सरकार की तरफ से परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
Credit Card का बिल चुकाने में आ रही है परेशानी? अपनाएं ये उपाय, नहीं लगेगा 36% ब्याज
UIDAI Update : आधार कार्ड होगा और सुरक्षित, इसकी उपयोगिता भी बढ़ेगी, जानें कैसे