सार
एसी और स्लीपर कोच की तरह ही जनरल कोच के टिकट को लेकर भी भारतीय रेलवे का नियम है। कई लोग रोजाना जनरल टिकट पर सफर करते हैं। कुछ लोग तो एक ही जनरल टिकट पर कई ट्रेनों में बैठ जाते हैं। इसे लेकर भी रेलवे ने खास नियम बनाया है।
बिजनेस डेस्क : अगर ट्रेन से आपका रोज का आना जाना है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) में सफर करने के लिए एसी और स्लीपर कोच में रिजर्व टिकट की अनुमति देता है तो जनरल टिकट पर भी सफर करने का विकल्प मिलता है। ज्यादातर लोग छोटी-छोटी जर्नी के लिए रिजर्वेशन करने की बजाय जनरल टिकट लेकर सफर करते हैं। अगर आप भी इनमें शामिल है तो जनरल टिकट से जुड़े एक नियम (Railway General Ticket Rules) को जान लेना चाहिए।
एक जनरल टिकट लेकर कितनी ट्रेनों में सफर कर सकते हैं
कई बार कुछ लोगों को एक से ज्यादा ट्रेनें बदलनी पड़ती है। ऐसे में वे एक ही जनरल टिकट लेकर सफर कर लेते हैं लेकिन क्या यह सही है? इसको लेकर रेलवे का नियम कहता है कि एक जनरल टिकट पर अगर आप एक से ज्यादा ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे आपके ऊपर जुर्माना लगा सकता है। रेलवे ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है।
आखिर क्यों एक ही जनरल टिकट पर ज्यादा ट्रेन में सफर नहीं कर सकते
अगर आप किसी ट्रेन से जनरल टिकट लेकर चल रहे हैं। उसमें ज्यादा भीड़ है तो किसी स्टेशन पर उतरकर वहां से पीछे वाली ट्रेन में उसी टिकट पर चढ़ जाते हैं तो रेलवे आपसे जुर्माना वसूल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग ट्रेन में जनरल टिकट का किराया अलग-अलग होता है। अगर ऐसा करते आप पकड़े जाते हैं तो टीटीई या रेलवे का ऑथराइज्ड अधिकारी आपसे जुर्मान वसूल सकता है।
जिस ट्रेन के लिए लें टिकट उसी में सफर करें
अगर आपने किसी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच का टिकट लिया है तो उसी में सफर कर सकते हैं। किसी दूसरे ट्रेन में ये मान्य नहीं होगा। अगर टीटीई आपसे टिकट मांगता है और आप गड़बड़ करते दिख जाते हैं तो मुश्किल में पड़ जाएंगे और जुर्माना भरना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
ट्रेन का टिकट बुक करते समय इन बातों का दें ध्यान, कम पैसे में हो जाएगा रिजर्वेशन