सार

बायजू सीईओ ने सैलरी में देरी होने पर एक कर्मचारी को ईमेल भेजकर कारणों का खुलासा किया है। सीईओ बायजू रविंद्रन ने कर्मचारियों के प्रति हार्दिक संदेश ईमेल के जरिए भेजा है।

बिजनेस डेस्क। फाइनल चैलेंज और इनवेस्टर्स की जांच के चलते बायजू कंपनी को कई उतार चढ़ाव देखने पड़े हैं। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में भी काफी लेट हुई है। इसे लेकर बायजू संस्थापक और सीईओ रवीन्द्रन बायजू की ओऱ से कंपनी कर्मचारियों के प्रति दिल को छू देने वाला ईमेल भेजा गया है। ये हार्ट टचिंग मैसेज प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच समय पर वेतन देने के मुश्किल दौर के बारे में बताता है।

इस संदेश में रवींद्रन बायजू ने मुश्किल दौर में कर्मचारियों के समर्थन और एकजुटता व बलिदान को स्वीकार किया है। उन्होंने जनवरी माह के वेतन को सुरक्षित करने के लिए कंपनी की तरफ से उठाए कदम पर प्रकाश डाला है और कर्मचारियों के धैर्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। 

बायजू ने पत्र में लिखा ‘लड़ाई में थोड़ा थक गया, लेकिन हारा नहीं’
बायजू के संदेश में उन्होंने कहा है कि "मैं पेरोल के लिए महीनों से यहां वहां भटक रहा हूं। इस बार भी संघर्ष कर रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि आप को वह सब मिले जिसके आप सभी हकदार हैं। हर किसी ने कंपनी के लिए अपने योगदान दिया है। बायजू ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है कि इस लड़ाई में थोड़ा थक गया हूं, लेकिन अब तक किसी ने भी हार नहीं मानी है।

कंपनी ने तय सीमा से  पहले दिया वेतन
कंपनी ने पहले तय समय से एक दिन पहले ही अपने सभी कर्मचारियों के पूरा बकाया पेमेंट कर दिया है। बायजू ने अपने संदेश में लिखा है कि "मेरी काम करने की क्षमता पर आपके विश्वास से ज्यादा मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं आपके लिए लड़ता हूं। आप मेरे साथ लड़ते हैं। यह हमारा रिश्ता ही है जिसने मुझे हर तूफान का सामना करने में ताकत दी है।"

बायजू ने कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में बताया कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी को मेनटेन करने की कगार पर है। इसे मील के पत्थर तक पहुंचने में बस एक चौथाई से भी कम समय बचा है। कुछ पुरानी देनदारियां चुकानी हैं और शॉर्ट टर्म डेवलपमेंट हासिल करने हैं।