सार
केरल के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह अलग-अलग मामलों में करीब 5.4 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। कस्टम विभाग ने इस सोने की कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी है।
Gold Seized: केरल के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह अलग-अलग मामलों में लगभग 5.4 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। इस सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। शनिवार-रविवार की रात को सीमा शुल्क अधिकारियों ने 6 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जो शरीर के अंदर या चेक-इन बैग में गोल्ड छुपाकर ले जा रहे थे।
दुबई से आने वाले यात्रियों से मिला सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोझिकोड के कोडुवल्ली के रहने वाले 40 साल के मुहम्मद बशीर पारायारुकांडियिल के शरीर के अंदर छुपाए गए 619 ग्राम वजन के गोल्ड कम्पाउंड के दो कैप्सूल बरामद किए गए। इसके अलावा कस्टम विभाग ने कोडुवल्ली के ही रहने वाले एक और शख्स मुहम्मद मिदलाज को रोका, जो दुबई से आया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि मिदलाज ने चेक-इन बैगेज में बेडशीट में रखे गए गोल्ड कम्पाउंड को बरामद किया। इसका वजन करीब 985 ग्राम है।
543 ग्राम सोने के कैप्सूल बरामद
बता दें कि कक्कट्टिल निवासी 40 वर्षीय लिगेश नाम के एक शख्स का कुछ अपराधियों ने उस वक्त अपहरण करने का प्रयास किया था, जब वो दोहर से उड़ान संख्या IX374 से हवाई अड्डे के बाहर आया था। हालांकि, CISF ने केरल पुलिस और सीमा शुल्क विभाग के साथ मिलकर अपराधियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। कस्टम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आईबी के खुफिया अधिकारी की मदद से सोना छुपाने के संदेह में इस यात्री को हिरासत में ले लिया गया। बाद में यात्री से विस्तृत पूछताछ के दौरान 543 ग्राम वजनी गोल्ड कम्पाउंड के दो कैप्सूल बरामद हुए।
कस्टम डिपार्टमेंट ने इन्हें भी दबोचा
इसी तरह, सीमा शुल्क विभाग ने 25 साल के अजीज कोल्लांटाविटा नाम के एक अन्य यात्री को रोका, जो चेलार्कड कोझिकोड का मूल निवासी था। अजीज भी दोहा से भारत आया था। पूछताछ के दौरान उसके शरीर के अंदर छुपाए गए 970 ग्राम वजन वाले गोल्ड कम्पाउंड के 4 कैप्सूल बरामद हुए। इसी तरह सीमा शुल्क विभाग ने मल्लापुरम के समीर और अब्दुल सक्किर से लगभग 1,277 और 1,066 ग्राम सोना जब्त किया है।
ये भी देखें :
कनाडा की हरकत से अब तिलमिलाया ये देश, जस्टिन ट्रुडो को लगाई फटकार