- Home
- Business
- Money News
- 1 मार्च से होंगे पैसों से जुड़े होंगे ये 5 बदलाव, ऐसे पड़ेगा आपकी जेब पर इसका असर
1 मार्च से होंगे पैसों से जुड़े होंगे ये 5 बदलाव, ऐसे पड़ेगा आपकी जेब पर इसका असर
1 दिन बाद फरवरी माह खत्म हो जाएगा और नए महीने की शुरुआत होगी। 1 मार्च से पैसे से जुड़े कुछ ऐसे बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बैंक, घरेलू-ऑटो एलपीजी, सीएनजी समेत कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में

हर महीने की पहली तारीख को लीक्वेड पेट्रोलियम गैस (LPG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दामों में बदलाव होते हैं। फरवरी में इनके दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। हालांकि, मार्च में इनके दामों में वृद्धि हो सकती है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
रिजर्व बैंक द्वारा लगातार रेपो रेट बढ़ाने से लोन, खासतौर पर होमलोन की ब्याज दरें काफी बढ़ गई हैं। इसने आम आदमी की कमर तोड़ दी। वहीं मार्च में फिलहाल इससे राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सभी बैंकों के लोन मार्च में और महंगे हो सकती है।
आरबीआई (RBI) की नीतियों का सीधा असर लोन पर पड़ता है। ऐसे में कई बैंक अपने पर्सनल लोन (Personal Loan) के इंटरेस्ट रेट और ज्यादा बढ़ाने के मूड में है। ऐसे में अब आपको निजी जरूरत के लिए लोन लेना और महंगा पड़ सकता है।
रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली बदलाव किए हैं। हालांकि, जानकारों की मानें तो मार्च में पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा मार्च के महीने में 12 दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। कई त्योहार जैसे होली, नवरात्रि और वीकेंड की वजह से लगातार छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम मार्च के शुरुआती दिनों में ही निपटा लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News