सार

Balenciaga ने एक बार फिर से एक अजीबोगरीब प्रोडक्ट लॉन्च किया है - एक ऐसा वॉलेट जो बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा दिखता है। इसकी कीमत 1,800 डॉलर है और यह ब्रांड के समर 2025 कलेक्शन का हिस्सा है।

अपने प्रोडक्ट्स से लोगों को हैरान करने में Balenciaga हमेशा से आगे रहा है. अजीबोगरीब डिज़ाइन और उनकी कीमत ही लोगों को हैरान करने का काम करती है. कचरा बैग जैसा दिखने वाला बैग, टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट, ये सब तो बस शुरुआत है. अब चिप्स के पैकेट जैसा दिखने वाला एक वॉलेट वायरल हो रहा है. 

Balenciaga का प्रोडक्ट है तो कीमत भी तो वैसी ही होगी, है न? खैर, इस वॉलेट की कीमत 1,800 डॉलर (1,51,133 रुपये) है. इसे बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा बनाने के लिए, इस वॉलेट में भी वैसी ही सिलवटें दी गई हैं. इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंकने पर ये बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा ही लगेगा. 

 

बताया जा रहा है कि ये वॉलेट ब्रांड के आगामी समर 2025 कलेक्शन का हिस्सा है. ये बाइफोल्ड और ट्राइफोल्ड विकल्पों में उपलब्ध होगा. खबरों की मानें तो ये काला, पीला और हरा रंग में उपलब्ध होगा. देखने में भले ही ये एक साधारण वॉलेट जैसा लगे, लेकिन एक आम वॉलेट में मिलने वाले सभी फीचर इस चिप्स पैकेट वॉलेट में भी हैं. इसमें अलग-अलग कम्पार्टमेंट और कार्ड स्लॉट भी शामिल हैं.

View post on Instagram
 

इससे पहले भी Balenciaga ने ऐसे कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक है टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट. बिल्कुल टेप जैसा दिखने वाले इस ब्रेसलेट की कीमत तीन लाख रुपये है. इसके अलावा, Balenciaga ने शू लेस के आकार की बालियां भी लॉन्च की थीं. बिल्कुल शू लेस जैसी दिखने वाली उन बालियों की कीमत 20,000 रुपये थी.