सार
दिल्ली सहित देश के कई शहरों में CNG की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की हुई है्। यह दाम शनिवार यानी 22 जून की सुबह 6 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में CNG की खुदरा कीमत अब 75.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
बिजनेस डेस्क. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में CNG की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की हुई है्। यह दाम शनिवार यानी 22 जून की सुबह 6 बजे से लागू होंगे। इसका असर दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग शहरों पर पड़ेगा। इस बढ़ी हुई महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार बढ़ने वाला हैं।
दिल्ली NCR में बढ़ी कीमतें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में CNG की खुदरा कीमत अब 75.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं। इससे पहले दिल्ली में इसका रेट 74.09 रुपए थी। वहीं दिल्ली के आसपास के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 रुपए बढ़ें है। पहले यहां पर 78.70 रुपए प्रति किलो थी, अब 1 रुपए बढ़कर 79.70 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।
इन शहरों में CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं
CNG की कीमतों में कई शहरों में बदलाव किए हैं। दिल्ली सहित आसपास के शहरों में CNG की कीमतें बढ़ीं है। लेकिन गुरुग्राम में खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा करनाल और कैथल में भी CNG के दाम स्थिर हैं।
राजस्थान, UP सहित इन इलाकों में बढ़ी कीमतें
हरियाणा के रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में CNG की कीमतें बढ़ी हैं। वहीं, राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में भी CNG के रेट में बढ़ोतरी की गई है। हरियाणा के रेवाड़ी में नई कीमत 78.70 रुपए हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में 80.8 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में अब CNG की बिक्री 82.94 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
यह भी पढ़ें…
रियल एस्टेट सेक्टर में जबर्दस्त उछाल, 6 सालों में 10 हजार करोड़ रुपए के लोन अप्रूव