सार

अगस्त की पहली तारीख को ही एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है। जानें इस कटौती के बाद अब अलग-अलग शहरों में सिलेंडर का रेट क्या है। 

Commercial LPG Cylinders Price: अगस्त की पहली तारीख को ही एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही स्थिर हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानें अब किस रेट पर मिलेगा कमर्शियल LPG सिलेंडर?

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम होने के बाद अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,680 रुपए है। वहीं, कोलकाता में 1,802.50 रुपए, मुंबई में 1,640.50 रुपए और चेन्नई में यह 1,852.50 रुपए में मिलेगा। बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

कमर्शियल गैस सिलेंडर भले ही 100 रुपए सस्ता हो गया है, लेकिन 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर 1,103 रुपए में मिल रहा है। वहीं, मुंबई में 1,102.50 रुपए, कोलकाता में 1,129 रुपए में मिल रहा है। बता दें कि आखिरी बार LPG सिलेंडर के दाम 1 मार्च, 2023 को 50 रुपए बढ़े थे।

शहरLPG घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली1103 रुपए
मुंबई1102.50 रुपए
कोलकाता1129 रुपए
चेन्नई1118.50 रुपए
भोपाल1108.50 रुपए
जयपुर1174 रुपए 
रायपुर1112.50 रुपए
पटना1201 रुपए 
चंडीगढ़1112.50 रुपए

जून 2020 से घरेलू LPG सिलेंडर पर बंद हुई सबसिडी

बता दें कि सरकार ने जून, 2020 से LPG सिलेंडर पर लोगों को मिल रही सब्सिडी बंद कर दी। अब केवल उन लोगों को सबसिडी मिल रही है, जिन्होंने उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर लिए हैं। उज्जवला योजना वालों को 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जिसकी कीमत अब बढ़कर 1103 रुपए हो चुकी है।

ये भी देखें : 

Changes from August: 1 अगस्त से होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर