सार

एक डिफेंस स्टॉक में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई। हालांकि, पिछले कुछ समय में शेयर अपने हाई से आधी कीमत पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म को इसमें काफी उम्मीद नजर आ रही है।

बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 19 दिसंबर को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बीच एक डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह शेयर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी MTAR Technologies का है। इसमें आज 4.42% की तेजी आई और 1,625 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, अभी यह शेयर डिस्काउंट पर मिल रहा है और इसमें कुछ समय में बड़ा करेक्शन हुआ है। इसमें आई तेजी को देखने हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि जल्द ही यह शेयर डबल ह सकता है।

MTAR Technologies का ग्रोथ आउटलुक 

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज कंपनी ग्रीन एनर्जी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स में काम करती है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में करीब 60% रेवेन्यू क्लीन एनर्जी सेगमेंट से ही कंपनी को मिला है। आने वाले कुछ समय में ही कंपनी का ग्रोथ आउटलुक काफी शानदार नजर आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी क्लाइंट अमेरिकी ब्लूम एनर्जी है। ऐसे में मोतीलाल ओसवाल को इस शेयर में दम दिख रहा है।

MTAR टेक्नोलॉजीज का शेयर क्यों खरीदना चाहिए 

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक बार फिर ब्लूम एनर्जी की डिमांड बढ़ रही है। यह एक अमेरिकन कंपनी है, जो फ्यूल सेल्स बनाने का काम करती है। ब्लूम एनर्जी और अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर के बीच 1 GW पावर की डील हुई है। जिसकी वजह से MTAR टेक्नोलॉजीज के लिए 1,100 करोड़ रुपए का रेवेन्यू विजिबिलिटी बनता नजर आ रहा है। इसके साथ ही कंपनी की साझेदारी Fluence Energy के साथ भी है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक कंपनी की आय 28%, EBITDA 42% और नेट प्रॉफिट 58% की एवरेज रेट से बढ़ सकती है। ऐसे में शेयर पर असर जरूर देखने को मिल सकता है।

MTAR टेक्नोलॉजीज शेयर टारगेट प्राइस 

MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 1550 रुपए है। लंबे समय से शेयर दबाव में कारोबार कर रहा है। पिछले साल सितंबर 2023 में इसने 2,920 रुपए का अपना हाई लेवल बनाया था। जहां से करीब-करीब आधी कीमत पर चल रहा है। इस साल 2024 में इसका लो लेवल 1,495 रुपए है। लॉन्ग टर्म में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। मोतीलाल ने इस शेयर का टारगेट (MTAR Technologies Share Price Target) 2,100 रुपए दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़ 

 

गजब! हर शेयर पर 4 हजार रुपए का फायदा, इस टाटा स्टॉक ने गर्दा उड़ा दिया