सार

इस दिवाली पर बाजार गुलजार! कैट के अनुसार, दिवाली तक 4.25 लाख करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। करवा चौथ पर भी 22 हजार करोड़ का कारोबार हुआ, जो पिछले साल से 30% अधिक है।

बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। यही वजह है कि बाजारों में अच्छी-खासी रौनक देखने को मिल रही है। दशहरे से लेकर दिवाली तक देशभर के तमाम शहरों में कुछ इसी तरह का माहौल रहने वाला है। इसके बाद देवउठनी एकादशी से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान जताया है कि इस साल दिवाली तक देशभर में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो सकता है।

दिवाली तक 4.25 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान

कैट के मुताबिक, इस साल दिवाली तक देशभर में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। फेस्टिव सीजन के चलते बाजारों में पूजा सामग्री, कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप, गिफ्ट आइटम्स, मिठाइयों, पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है। इसके अलावा महिलाएं सबसे ज्यादा सोने-चांदी के गहने खरीद रही हैं। दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी के बावजूद इनकी डिमांड और बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है।

दिवाली की तैयारियों में जुट गए लोग, जमकर हो रही खरीदारी

दिवाली में अब सिर्फ 10 दिन ही बचे हैं। ऐसे में लोग अपने घरों को चमकाने के साथ ही रंग-रोगन और डेकोरेशन में जुट गए हैं। इस बार भी वोकल फॉर लोकल कैम्पेन के चलते स्वदेशी चीजों की डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग चाइनीज आइटम्स से दूरियां बना रहे हैं। बाजार में भी चाइनीज चीजें नजर नहीं आ रही हैं। कुल मिलाकर लोग इस बार दिवाली पर जोर-शोर से पैसा खर्च करने का मन बना चुके हैं।

करवा चौथ पर हुआ 22 हजार करोड़ का कारोबार

कैट के अनुमान के मुताबिक, इस साल करवा चौथ पर ही देशभर में 22 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कई महिलाओं ने करवा चौथ पर पतियों से महंगे-महंगे गिफ्ट के अलावा साड़ियां, सोने-चांदी के गहने या कुछ दूसरे लग्जरी आइटम्स की डिमांड की। इसके चलते कारोबार में इजाफा देखने को मिला। बाकी पारंपरिक चीजों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है।

ये भी देखें : 

शेयर हो तो ऐसा! 5 साल का वक्त...और 10 के बना दिए 53 लाख