- Home
- Business
- Money News
- घर की टूटी बाल्टी, पुरानी बैटरी और जले बल्ब से कमाइए ₹10,000 महीना, जानें कैसे
घर की टूटी बाल्टी, पुरानी बैटरी और जले बल्ब से कमाइए ₹10,000 महीना, जानें कैसे
Earn Money from Waste: घर में अगर जले हुए बल्ब, टूटी-फूटी बाल्टी या डेड पड़ी बैटरियां हैं तो इन्हें कचरा समझने की भूल न करें। थोड़ा दिमाग और क्रिएटिविटी लगाएं तो यही फालतू लग रही चीजें महीने का 10,000 रुपए तक बनाकर दे सकती हैं। आइए जानते हैं कैसें..

1. टूटी बाल्टी से बनाएं गार्डन प्रोडक्ट्स और ऑनलाइन बेचिए
क्या आपके घर में भी टूटी-फूटी प्लास्टिक की बाल्टी है? अगर हां तो आप उससे बेहतरीन प्लांटर यानी गमला या वर्टिकल गार्डन स्टैंड बना सकते हैं। थोड़ा कलर, थोड़ा डेकोरेशन और इंस्टाग्राम पर एक फोटो, लोग ऐसे क्राफ्ट प्रोडक्ट्स को 150-300 रुपए में खरीदते हैं। इस प्रोडक्ट को OLX, Facebook Marketplace, या Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं। आप चाहें ते गार्डन लवर्स को पर्सनलाइज्ड डिजाइन ऑफर कर सकती हैं। एक प्लांटर को बनाने में 50 का खर्च आता है और ये 300 रुपए तक में बिकता है।
2. पुरानी बैटरी से कमाइए
घर में पड़े इन्वर्टर की पुरानी या बाइक की खराब बैटरीको कबाड़ी को देने से अच्छा है कि आप उसके री-साइक्लिंग यूनिट्स से कॉन्टैक्ट करें। वहां ये बैटरियां अच्छे दाम पर खरीदी जाती हैं क्योंकि उनमें से लेड और अन्य मटीरियल निकाले जाते हैं। एक बैटरी 200-800 रुपए में बिक सकती है। आस-पड़ोस से पुरानी बैटरियां जमा करके होलसेल में बेच सकते है। 10 बैटरियों से 5,000 रुपए तक का प्रॉफिट मिल सकता है।
3. जले हुए बल्ब कचरा नहीं, क्राफ्ट आइटम हैं
अगर घर में LED बल्ब या पुराने पीले बल्ब जल चुके हैं यानी उनका फिलामेंट जल गया है तो उससे आर्ट पीस बनाकर कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब और Pinterest पर DIY वीडियो देख इन बल्ब से लैंपशेड, शोपीस, टेरारियम या मिनी प्लांटर बना सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन कस्टम डेकोरेशन आइटम्स के तौर पर बेच सकते हैं। होम डेकोर शॉप्स को सप्लाई कर सकते हैं। 1 बल्ब 100-150 रुपए तक का प्रॉफिट दे सकता है।
कैसे बनाएं 10,000 रुपए महीना?
मान लीजिए टूटी बाल्टी से महीने में 20 प्लांटर या होम डेकोर आइटम भी बना रहे हैं और एक पर 150 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है तो महीने का 3,000 रुपए तक बन सकता है। पुरानी बैटरी अगर महीने में 10 पीस भई रीसाइक्लिंग यूनिट्स को बेच रहे हैं तो 400-800 प्रति पर प्रॉफिट मिल सकता है, इस तरह महीने का 4,000-8,000 रुपए तक बना सकते हैं। जले बल्ब से अगर महीने में 20 DIY शोपीस या मिनी प्लांटर बनाकर 100 रुपए में भई निकाल रहे हैं तो महीने का 2,000 रुपए कहीं नहीं गया है। इस तरह मंथली 9,000 से 13,000 रुपए तक कमा सकते हैं। हालांकि, ये आपके नेटवर्क, मेहनत और मार्केटिंग पर डिपेंड करता है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
अगर आप सिर्फ शुरुआत में 10-15 आइटम बनाकर बेचते हैं, तो भी 3,000-5,000 रुपए आराम से आ सकते हैं। समय के साथ जब आप कस्टमर्स बना लेंगे, तो ये स्केल होकर 15,000-20,000 रुपए महीना भी जा सकता है। आप अपने बनाए प्रोडक्ट्स को लोकल मार्केट, हाट बाजार या वीकेंड फ्ली मार्केट्स में बेचकर कस्टमर, नेटवर्क और पैसे बना सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

