सार
एलआईसी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने एलआईसी एजेंट्स के लिए एक साथ चार घोषणाएं कर उनकी झोली खुशियों से भर दी है। जानें क्या मिलेगा लाभ.
बिजनेस डेस्क। सरकार ने दिवाली से पहले ही एलआईसी कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है। जी हां, वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत अब एलआईसी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी लिमिट 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है। खास बात ये है कि ये लाभ एलआईसी कर्मचारियों के साथ ही एलआईसी एजेंटों को भी मिलेगा।
एक साथ चार सुविधाओं की घोषणा
सरकार की ओर से एलाआईसी कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक साथ चार बड़े ऐलान कर दिए हैं। इनमें ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ोतरी, टर्म इंश्योरेंस में बढ़ोतरी, एजेंट रीन्यूवल कमीशन और एक समान फैमिली पेंशन की सुविधा के लाभ की घोषणा की है।
करीब 13 लाख एलआईसी एजेंट्स को लाभ
वित्त मंत्रालय की ओर से एक्स पर किए गए ट्वीट के जरिए एलआईसी एजेंटों के लिए घोषणाएं की हैं। मिनिस्ट्रों में जारी ट्वीट में कहा है कि इन घोषणाओं से करीब एक लाख कर्मचारियों के साथ 13 लाख से अधिक एलआईसी एजेंटों को लाभ होगा। जारी किए गए ट्वीट ने कहा गया है कि ये वे एजेंट हैं जो एलआईसी के विकास और इस देश में उसको अपनी पैठ बनाने में हमेशा से सहयोगी रहे हैं।
पढ़ें. अब पूरी फैमिली से होगी एक साथ बात, WhatsApp ला रहा गजब का नया फीचर
1. एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा अब 5 लाख
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ट्वीट में एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
2. एजेंट रीन्यूवल कमीशन
नई घोषणा के मुताबिक जो एलआईसी एजेंट दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं वे भी रीन्यूवल कमीशन के पात्र बन सकेंगे। इससे उनमें फाइनेंशियल इस्टेबलिशमेंट मिल सकेगी।
3. टर्म इंश्योरेंस भी बढ़ाया जाएगा
सरकार की ओऱ से एलआईसी एजेंट्स की टर्म इंश्योरेंस कवर बढ़ाया जाएगा। इसकी रेंज जो कि 3 हजार से 10, 000 थी अब वह बढ़ाकर 25,000 से 1,50,000 कर दी गई है।
4. एक समान फैमिली पेंशन का लाभ
सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों और एजेंटों के हित को देखते हुए 30 फीसदी की दर से एक समान फैमिली पेंशन का ऐलान कर दिया है।