सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमनन का निधन (S Venkitaramanan Dies) हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है।

 

S Venkitaramanan Dies. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमनन का निधन (S Venkitaramanan Dies) हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। वेंकटरमनन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 18वें गवर्नर रहे और उनका कार्यकाल 1990 से लेकर 1992 तक रहा। वेंकटरमनन ने 1985 से लेकर 1989 तक वित्त मंत्रालय में बतौर वित्त सचिव भी काम किया था। उनके पीछे परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं। उनकी बेटी गिरिजा वैद्यनाथन तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं। 

 

 

कौन थे पूर्व आरबीआई गवर्नर एस वेंकटरमनन

आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमनन भारतीय प्रशासनि सेवा के सदस्य रहे। एस वेंकटरमनन का जन्म 1931 में नागरकोइल में हुआ था, वह तब त्रावणकोर रिसायत के अंतर्गत आता था। उन्होंने कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव और एडवाइजर के तौर पर भी काम किया था। आरबीआई के गवर्नर पद संभालने के बाद वे राज्यपाल भी रहे। आरबीआई की रिपोर्ट बताती है कि उनके गवर्नर के कार्यकाल में देश को कई तरह की बाहरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अपने कुशल मैनेजमेंट की वजह से उन्होंने भारत के डेब्ट बैलेंस को संकट से निकालने में सफलता पाई थी। उनके कार्यकाम में भारत ने आईएमएफ में महत्वपूर्ण प्रगति की थी। जिस समय वेंकटरमनन ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभाला, उस समय भारत कई तरह की आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहा था। साथ ही देश की इकॉनमी उदारवाद के नए चरण में प्रवेश कर चुकी थी।

यह भी पढ़ें

कौन हैं जियो फाइनांसियल सर्विसेज के डायरेक्टर, बने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पार्टनर