सार

गौतम अडानी ने बेटे जीत की शादी सादगी से की और 10,000 करोड़ रुपए दान किए। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को आमंत्रित न कर पाने के लिए माफी भी मांगी है।

Adani vs Ambani Wedding Expenses : एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह 7 फरवरी को एक-दूजे के हो गए। बेहद सिंपल तरीके से हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी के सभी कार्यक्रम अहमदाबाद के शांतिग्राम में पारंपरिक तरीके से हुए। इस खास मौके पर अडानी ने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी तारीफ हो रही है। इस शादी की तुलना मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की शादी से हो रही है।

अडानी की बेटे की शादी में 10,000 करोड़ दान 

गौतम अडानी ने छोटे बेटे की शादी में 10,000 करोड़ रुपए दान किए। ये रकम समाजसेवा के कामों में खर्च किए जाएंगे। इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवा, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल किफायती और वर्ल्ड लेवल हॉस्पिटल और स्कूल बनाने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी राशि खर्च की जाएगी। अडानी के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और तारीफें हो रही हैं। लोग अंबानी के बेटे की शादी में हुए खर्च से इसकी तुलना कर रहे हैं।

कौन है Adani की होनेवाली बहू दिवा शाह, जानें क्या करते हैं समधी

अंबानी के बेटे की शादी का खर्च 

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी काफी लग्जरी तरीके से किया था। इसमें देश-दुनिया से एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज, बिजनेसमैन, स्पोर्ट्स पर्सन आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत की शादी में 5,000 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अंबानी फैमिली ने मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में करीब 800 करोड़ रुपए खर्च कर शानदार प्री-वेडिंग पार्टी आयोजित की थी। इसमें दुनियाभर की हस्तियां पहुंची थी। इसके बाद शादी और सेकेंड वेडिंग पार्टी भी रखी गई।

गौतम अडानी ने क्यों मांगी माफी 

गौतम अडानी ने बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर कीं और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लिखा- ईश्वर के आशीर्वाद से जीत-दिवा विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। ये एक छोटा और निजी कार्यक्रम था, इसलिए चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर पाए, इसके लिए माफी चाहता हूं।'

इसे भी पढ़ें 

Adani Son Wedding: 2 जिस्म एक जान हुए जीत-दिवा, गौतम अडानी ने शेयर की तस्वीरें

पत्नी से होने वाली बहू तक, जानें Adani फैमिली के हर एक मेंबर को