सार

फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक रियल टाइम बिलेनियर के मामले में अडानी टॉपर बने हुए हैं। वहीं अडानी ग्रुप्स के शेयर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रु पार कर गया।

बिजनेस डेस्क. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बुरी तरह नुकसान झेलने वाला अडानी समूत अब उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रुप के शेयर्स ने रिकॉर्ड तोड़ छलांग लगाई है और रिकवरी के बाद अडानी ग्रुप्स के शेयर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रु पार कर गया। इससे अडानी ने दुनिया के कई अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है।

नेट वर्थ में हुआ इतना इजाफा

रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार चार दिनों से अडानी ग्रुप्स के शेयर आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से गौतम अडानी की नेट वर्थ में 11 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक रियल टाइम बिलेनियर के मामले में अडानी टॉपर बने हुए हैं।

 दो घंटे में कमाए 40 हजार करोड़

हिडनबर्ग मामले के बाद अडानी की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर तक गिर गई थी, जो अब तेजी से रिकवर हो रही है। इसी वजह से अडानी शुक्रवार, 3 मार्च को फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में टॉपर हैं। सबसे खास बात ये रही है अडानी ने आज शेयर मार्केट खुलने के कुछ ही घंटों में 4.8 अरब डॉलर यानी करीब लगभग 40 हजार करोड़ रु कमा लिए थे।

अमीरों की लिस्ट में भी आगे बढ़ रहे अडानी

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) में अडानी सबसे ज्यादा कमाई के मामले में टॉपर हैं। हालांकि, दुनिया के सबसे रईस लोगों में उनकी रैंकिंग अभी भी पीछे हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उनकी नेटवर्थ बहुत ज्यादा गिरी थी, जिससे वे लगातार नीचे गिर थे। वहीं अब अडानी फोर्ब्स की सबसे रईस लोगों की लिस्ट में लगातार छलांग लगा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में उनकी रैंकिंग 37वें नंबर से 26वें नंबर तक आ गई है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…