- Home
- Business
- Money News
- Gold: अक्षय तृतीया से पहले चल दिए सोना खरीदने, जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया भाव
Gold: अक्षय तृतीया से पहले चल दिए सोना खरीदने, जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया भाव
Gold Price Today: अगर आप भी अक्षय तृतीया से पहले सोना खरीदने का मन बना चुके हैं, तो एक बार गोल्ड का भाव जरूर चेक कर लें। IBJA के मुताबिक, बीते शनिवार यानी 5 अप्रैल को सोना 91,014 रुपए था, जो अब 93,353 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पिछले हफ्ते 91,014 रुपए था सोने का भाव
अक्षय तृतीया से पहले अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो एक बार भाव जरूर चेक कर लें। बीते शनिवार यानी 5 अप्रैल को सोना 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold
वहीं, अब सोना 93,353 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी हफ्तेभर में गोल्ड 2,339 रुपए महंगा हो चुका है।
कैरेट के हिसाब से क्या चल रहा सोने का भाव
कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 70,015 रुपए, 22 कैरेट 85,511 रुपए और 24 कैरेट शुद्ध सोना 93,353 रुपए प्रति 10 पर है।
2025 में कितना महंगा हुआ सोना
2025 में अब तक सोना 17191 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76162 रुपए थी, जो अब बढ़कर 93,353 रुपए हो चुकी है।
2024 में कितनी बढ़ी सोने की कीमत
2024 की बात करें तो 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए था। वहीं, 31 दिसंबर को ये बढ़कर 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी पिछले साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।
क्यों सरपट दौड़ रहा सोना
सोने में तेजी का सबसे बड़ा कारण ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है, जिससे ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। खासकर अमेरिका-चीन के बीच। इसके चलते लोग सोने में पैसा लगा रहे हैं, जिससे डिमांड बढ़ गई है।
जून 2025 तक 95,000 रुपए पहुंच सकता है Gold
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में शादियों के चलते गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। इससे जून 2025 तक सोना 95000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी
चांदी की कीमत में हफ्तेभर में मामूली तेजी आई है। बीते शनिवार यानी 5 अप्रैल को चांदी 92,910 रुपए थी, जो अब 92,929 रुपए प्रति किलो हुई है। यानी ये सिर्फ 19 रुपए महंगी हुई।
1 लाख रुपए के पार जा चुकी चांदी
चांदी की बात करें तो 28 मार्च को इसके दाम 1,00,934 रुपए पर पहुंच गए थे, जो इसका ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल भी है।