सार

अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD पर ब्याज दर में बढोतरी की है। 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, RD पर ब्याज दर में 0.2% का इजाफा किया गया है।

RD interest Rate hike: अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD पर ब्याज दर में बढोतरी की है। 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, RD पर ब्याज दर में 0.2% का इजाफा किया गया है। यानी कि अब 5 साल की RD (Recurring Deposit) पर 6.5% की जगह पर 6.7% की दर से ब्याज मिलेगा।

सबसे ज्यादा ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर

हालांकि, RD को छोड़कर दूसरी सभी लघु बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) पर ब्याज दरें जुलाई-सितंबर की तरह ही यथावत रखी गई हैं और उनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा 8.2% ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर दिया जा रहा है।

पिछली बार 2 स्कीम्स पर बढ़ाई थी ब्याज दर

वित्त मंत्रालय ने पिछली तिमाही में 2 स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Scheme) पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। इनमें पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.80% से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत की थी। इसके अलावा 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर रेट को 6.9% से बढ़ाकर 7% कर दिया था। इसके अलावा 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दर 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दी गई थी। बता दें कि सरकार की लघु बचत योजनाओं को लेकर सरकार हर तीन महीने में रिव्यू करती है।

जानें किस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में कितना ब्याज?

स्कीमपुरानी ब्याज दरनई ब्याज दर
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम8.20 प्रतिशत8.20 प्रतिशत
सुकन्या समृद्धि योजना8 प्रतिशत8 प्रतिशत
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)7.70 प्रतिशत7.70 प्रतिशत
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट7.50 प्रतिशत7.50 प्रतिशत
किसान विकास पत्र (KVP)7.50 प्रतिशत7.50 प्रतिशत
मंथली इनकम स्कीम 7.40 प्रतिशत7.40 प्रतिशत
पीपीएफ (PPF)7.10 प्रतिशत7.10 प्रतिशत
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)6.50 प्रतिशत6.70 प्रतिशत
सेविंग्स अकाउंट4 प्रतिशत4 प्रतिशत

ये भी देखें : 

Savings Tips: आज ही कर लें ये 4 जरूरी काम, यकीन मानिए जिंदगी हो जाएगी आसान