सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 75 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने वाली है। अब इस योजना से 1 करोड़ लोगों लाभार्थी बनाना और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला किया है।
बिजनेस डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जूड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। साल 2024 में सरकार ने इस योजना की शुरूआत की थी। अब इस योजना में 75 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने वाली है। अब इस योजना से 1 करोड़ लोगों लाभार्थी बनाना और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला किया है। इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। इस स्कीम में लोगों के घरों पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा। आपको बता दें कि इस योजना में लोगों को सब्सिडी मिलेगी।
योजना को बढ़ावा देने सब्सिडी दे रही सरकार
केंद्र सरकार इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सके, इसके लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है। ये सब्सिडी कितने किलोवॉट के सोलर पैनल के लिए आवेदन किया है, उस पर निर्भर करेगी।
- एक किलोवॉट के सोलर पैनल पर सरकार 18 हजार रुपए की छूट दे रही है।
- दो किलोवॉट के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपए की छूट दी जा रही है।
- तीन किलोवॉट के सोलर पर सरकार 78 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है।
योजना के लाभार्थियों में ये राज्य आगे
देश के ये सात राज्य सूर्यघर बिजली योजना को लेकर काफी उत्साहित है। इसमें असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडपु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अब तक इन राज्यों से पांच लाख से ज्यादा लोगों ने इस योजना के लिए अप्लाई किया है।
बैंक से मिल रहा लोन
सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपके पास पैसे नहीं है, तो इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लोन दे रहा है। 3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 2 लाख रुपए का लोन 7% के ब्याज पर बैंक लोन दे रहा है।
यह भी पढ़ें…
प्याज की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, अभी और बढ़ेंगे दाम, जानें कारण