सार
भारत में नया डाक कानून मंगलवार यानी 18 जून को लागू हुआ है। भारत सरकार ने डाकघर अधिनियम, 2023 के प्रावधानों को लागू करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसे डाकघर अधिनियम, 1989 से बदला गया है।
बिजनेस डेस्क. भारत में नया डाक कानून मंगलवार यानी 18 जून को लागू हुआ है। भारत सरकार ने डाकघर अधिनियम, 2023 के प्रावधानों को लागू करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसे डाकघर अधिनियम, 1989 से बदला गया है।
अब नए डाक कानून की मदद से समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिक को नागरिक केंद्रित सेवाओं, बैंकिंग सर्विस और सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके। इस कानून की मदद से वंचित तबके के लिए एक सरल ढांचा तैयार किया जाएगा।
व्यापार करना होगा आसान
डाकघर अधिनियम 2023 के तहत व्यापार और जीवन को आसान बनाने के लिए पत्रों को जमा रखना, प्रोसेसिंग और वितरण के विशेषाधिकार जैसे प्रावधानों को खत्म करना है। अधिनियम में कोई दंडनीय प्रावधान नहीं हैं। यह वस्तुओं, पहचानकर्ताओं और पोस्ट कोड के इस्तेमाल के उपयोग के बारे में निर्धारित मानकों के लिए ड्राफ्ट उपलब्ध करवाता है।
यह भी पढ़ें…
मोदी के तीसरी बार PM बनते ही एक और खुशखबरी, जानें कहां से आ रही Good News
PM Kisan : आ गई पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, इस तरह चेक करें स्टेटस