सार
आज एचडीएफसी बैंक (HDFC) अपनी पैरेंट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का विलय करेगी। इसके साथ ही यह दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान बैंक बन जाएगी।
नई दिल्ली। आज एचडीएफसी बैंक (HDFC) अपनी पैरेंट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करेगी। यह भारतीय उद्योग जगत में अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन कहा जा रहा है। इस विलय के बाद भारत की पहली होम फाइनेंस कंपनी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही HDFC दुनिया की सबसे बड़े बैंकों में से एक हो जाएगी। इसके ग्राहकों की संख्या 120 मिलियन हो जाएगी। यह जर्मनी की जनसंख्या से भी अधिक है।
एचडीएफसी बैंक के विलय के बारे में 10 खास बातें
1- ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मर्जर के बाद HDFC दुनिया की सबसे मूल्यवान बैंकों में से एक होगी। इससे अमेरिका और चीन के बैंकों को नई चुनौती मिलेगी।
2- HDFC बैंक ने 4 अप्रैल 2022 को अपनी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी का विलय 40 बिलियन डॉलर में करने का सौदा किया था। इस विलय के साथ ही HDFC बैंक की कुल संपत्ति 18 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी।
3- विलय के बाद HDFC बैंक के ग्राहकों की संख्या 120 मिलिनय हो जाएगी। यह जर्मनी की जनसंख्या से भी अधिक है। HDFC के ब्रांचों की संख्या 8,300 से अधिक हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,77,000 से अधिक हो जाएगी।
4-ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के विलय से एक ऐसा ऋणदाता तैयार हुआ है जो इक्विटी बाजार पूंजीकरण में जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प के बाद चौथे स्थान पर है। इसकी कीमत करीब 172 बिलियन डॉलर है।
5- मार्च 2023 के अंत में विलय की गई इकाई का कुल कारोबार 41 लाख करोड़ रुपए था। मार्च 2023 के अंत में दोनों कंपनियों का संयुक्त लाभ लगभग 60,000 करोड़ रुपए था।
6- एचडीएफसी बैंक और HDFC होम के संयुक्त शेयरों का सूचकांक पर सबसे अधिक भार 14 प्रतिशत के करीब होगा। यह मौजूदा इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10.4 प्रतिशत भार से कहीं अधिक है।
7- इस विलय के साथ ही HDFC बैंक HSBC Holdings Plc और Citigroup Inc बैंक से आगे पहुंच जाएगा। HDFC बैंक 22 जून तक क्रमशः 62 बिलियन और 79 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ अपने भारतीय साथियों भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को भी पीछे छोड़ देगा।
8-एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग से लेकर बीमा और म्यूचुअल फंड तक कई तरह के वित्तीय सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करता है।
9- विलय के बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को इन-हाउस होम लोन दिया जाएगा।
10- विलय के बाद, एचडीएफसी बैंक की प्रमुख सहायक कंपनियों में एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।