सार

देश के पांच बैंकों ने  अपने एफडी स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया हैं। इनमें एक्सिस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, ICICI बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। देखिए नई ब्याज दरों की लिस्ट।

बिजनेस डेस्क. कई भारतीय बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इनमें 3 करोड़ रुपए की कम रकम पर ब्याज दरों में बदलाव हुआ है। अब भी कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं।  आईए जानते हैं किस बैंक के FD रेट्स में बदलाव हुआ है।

एक्सिस बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी है। अब तीन करोड़ रुपए को 18 महीने के टेन्योर पर कस्टमर्स को 7.20% ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.50 से 7.85% होगी। इसके अलावा दो साल की FD पर 7.10% ब्याज मिलेगा। एक्सिस बैंक सामान्य ग्राहकों को नए रिवीजन के बाद 3 से लेकर 7.20% का ब्याज मिलने वाला है। बैंक फिलहाल 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर की FD दे रहा है। ये नई ब्याज दरें 2 जुलाई से लागू हुई।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बैंक 12 महीने के टेन्योर पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को 8.75% ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य नागरिकों को 12 महीने की FD ब्याज दर 8.25% है।

ICICI बैंक में इतनी FD दर

ICICI बैंक में सीनियर सिटीजंस को 15 से 18 महीने से कम के टेन्योर पर 7.75% ब्याज मिल रहा है। वहीं, सामान्य ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 2 साल के टेन्योर की एफडी पर 7.2% ब्याज मिल रहा है।

पंजाब एंड सिंध बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक 666 दिनों की अवधि की एफडी पर सीनियर सीटीजंस को 7.80% ब्याज मिल रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों को 7.3% की दर से एफडी पर ब्याज मिलेगा।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 666 दिनो के टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को  7.80% ब्याज मिल रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों को इसी एफडी पर 7.3% की दर से ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

पेटीएम RBI का आदेश मानने में अव्वल, यूजर्स कर सकेंगे क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट